India vs England 4th Test: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बुधवार (23 जुलाई) को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में चौथे टेस्ट में पहले दिन अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। पंत ने पहले दिन 48 गेंदों में 37 रन की पारी खेली। क्रिस वोक्स की गेंद पर चोटिल होने के चलते वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे। इस पारी के दौरान पंत ने इंग्लैंड में अपने 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए। 148 साल के टेस्ट इतिहास में वह दुनिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने विदेशी सरजमीं पर 1000 या उससे ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं। उन्होंने 24 पारी में यह मुकाम हासिल किया है। बता दें कि बतौर विकेटकीपर विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर भी पंत है। उन्होने ऑस्ट्रेलिया में 879 टेस्ट रन बनाए हैं। Rishabh Pant completesTest runs in England! He also becomes the first wicketkeeper to score 1000-plus runs in away Tests Updates https://t.co/L1EVgGtx3a#TeamIndia | #ENGvIND | @RishabhPant17 pic.twitter.com/DIR3iseYaQ — BCCI (@BCCI) July 23, 2025 इसके अलावा वह दुनिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने दो देशों में 1000 या उससे ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं। उन्होंने भारत में 21 पारी में 1061 रन बनाए हैं। became first Wicketkeeper to Score 1000+ Test runs in Two Different Countries 1,061 runs in India (21 innings) 1,018* runs in England (24 innings) pic.twitter.com/fVVQTMcP7s — All Cricket Records (@Cric_records45) July 23, 2025 मौजूदा सीरीज में पंत का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और वह 7 पारियों में 66 की औसत से 462 रन बनाए हैं। गौरतलब है कि बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं। जिसमें साईं सुदर्शन ने 61 पन, यशस्वी जायसवाल ने 58 रन और केएल राहुल ने 46 रन बनाए। Also Read: LIVE Cricket Scoreइंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने 2 विकेट, क्रिस वोक्स और लियाम डॉसन ने 1-1 विकेट हासिल किया।
You may also like
ट्रैक्टर-ट्राली में कंटेनर ने मारी टक्कर, एक बच्चे की मौत, चार घायल
सावधान! बीयर के साथ ये चीजें भूलकर भी ना खाएं वरना शरीर को झेलनी पड़ सकती हैं कई दिक्कतेंˏ
अंशुल कंबोज को टीम इंडिया पर जगह मिलने पर उनके पापा ने उनसे सिर्फ़ ये पूछा
इंदौर में दो सिर वाली बच्ची का जन्म, लिवर भी दो, लेकिन धड़ और दिल एक
Nightout के लिए बेस्ट हैं Delhi की ये 5 जगहें, रात 10 बजे के बाद विदेशों जैसा होता है माहौलˏ