India vs England Test 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच जून में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा, जिसका पहला मुकाबला 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होगा। इस सीरीज शेड्यूल और दोनों टीमों का ऐलान हो चुका है। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की पहली सीरीज होगी। सीरीज का दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से एजबेस्टन में और तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से एतेहासिल लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होगा। इसके बाद तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के दिन में नौ दिन का ब्रेक रहेगा। इसके बाद चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में और पांचवां और आखिरी टेस्ट में 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। बता दें कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड की सरजमीं पर 2007 से कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। पिछली बार टीम जीत के करीब आई थी लेकिन सीरीज 2-2 के ड्रॉ पर खत्म हुई। भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025 का शेड्यूल भारत बनाम इंग्लैंड- पहला टेस्ट: 20-24 जून, हेडिंग्ले (लीड्स) भारत बनाम इंग्लैंड-दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, एजबेस्टन (बर्मिंघम) भारत बनाम इंग्लैंड-तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स (लंदन) भारत बनाम इंग्लैंड-चौथा टेस्ट, 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) भारत बनाम इंग्लैंड- पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई- 4 अगस्त, द ओवल (लंदन) बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली संन्यास ले चुके हैं और शुभमन गिल को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। वहीं ऋषभ पंत टीम के उप-कप्तान चुने गए हैं। साईं सुदर्शन को पहली बार टेस्ट टीमें मौका मिला है। करुण नायर की टीम में वाससी हुई है जो आखिरी बार टेस्ट 2017 में खेले थे। टीमें भारत: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव। Also Read: LIVE Cricket Scoreइंग्लैंड: सीरीज के लिए फिलहाल इंग्लैंड टीम का ऐलान नहीं हुआ है
You may also like
आज के स्कूल असेंबली के लिए प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, और मनोरंजन की खबरें
चकी के अभिनेता एड गैले का निधन, 61 वर्ष की आयु में दुनिया को कहा अलविदा
इंग्लैंड के महान टेस्ट गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने किया खुलासा, कहा- फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा...
मुख्यमंत्री शुक्रवार को प्रदेशव्यापी महिला बाइक रैली 'अहिल्या वाहिनी' में होंगे शामिल
Delhi Airport शीर्ष 10 बड़े हवाई अड्डों में शामिल