
भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर रनों का अंबार लगाते हुए भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाने में मदद की लेकिन ऐसा कैसे हुए उन्होंने इसके बारे में अब बताया। गिल ने खुलासा किया कि इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले उन्होंने तीन दिग्गजों को कॉल करके उनसे सलाह ली थी और वो सलाह उनके उस दौरे पर काफी काम आई।
इंग्लैंड दौरे से पहले शुभमन गिल को अपनी बल्लेबाज़ी में एक छोटी लेकिन अहम कमी का एहसास हुआ। उनकी तकनीक में वजन धीरे-धीरे आगे की ओर शिफ्ट होता था, जिससे बल्ले और पैड के बीच गैप बन जाता था। यही गलती उन्हें लगातार परेशान कर रही थी और वोबार-बार आउट हो रहे थे। हालांकि, गिल ने इस कमजोरी के बावजूद अच्छा प्रदर्शन किया था।
Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, गिल इस बदलाव को लेकर थोड़े डर और अनिश्चितता में थे। उन्हें नहीं पता था कि येफैसला उन्हें सफलता दिलाएगा या नाकामी का कारण बनेगा। इस महत्वपूर्ण समय में गिल ने तीन महान खिलाड़ियों से सलाह ली जिसमेंसचिन तेंदुलकर, स्टीव स्मिथ, और केन विलियमसन का नाम शामिल था। इन तीनों की सलाह ने गिल की बल्लेबाज़ी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया।
गिल सचिन से बात करने से पहले थोड़े नर्वस थे, लेकिन तेंदुलकर ने उन्हें शांत करते हुए सलाह दी कि बल्लेबाज़ी करते वक्त उनका बल्ला मिड-ऑफ की दिशा में रहना चाहिए। इससे गेंद स्टंप्स पर लगे बिना स्क्वायर लेग की तरफ जाएगी। गिल को पूरी तरह यकीन था कि सचिन की कही गई बात सही है, इसलिए उन्होंने इस पर जमकर अभ्यास किया।
इसके बाद स्मिथ ने गिल को सलाह दी कि तकनीक बदलने से पहले मानसिक रूप से तैयार रहें। उन्होंने येभी समझाया कि इंग्लैंड के गेंदबाज़ उन्हें किस लेंथ पर गेंदबाज़ी करेंगेऔर कहा कि गिल कोmuscle memory बनाने पर ध्यान देना चाहिए। वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने गिल से कहा कि वोशरीर के पास खेलें, शुरुआत में ड्राइव न करेंऔर पहले 45 मिनट तक पूरी सावधानी से बल्लेबाज़ी करें।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइन तीनों की सलाह ने कमाल कर दिखाया। गिल ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 754 रन बनाए। येकिसी भी भारतीय कप्तान द्वारा टेस्ट सीरीज़ में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। भारत और इंग्लैंड के बीच येसीरीज़ 2-2 से ड्रॉ रही। गिल एक समय डॉन ब्रैडमैन के 974 रनों के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए थे। उन्होंने न सिर्फ आलोचकों को चुप कराया बल्कि खुद को एक विश्वस्तरीय बल्लेबाज़ और कप्तान के रूप में स्थापित कर दिया।
You may also like
CRPF भर्ती 2025: 18-25 साल के युवाओं के लिए धमाकेदार मौका, ₹69,100 तक सैलरी!
Hair Care Tips: बालों की ग्रोथ को तेज करने में मददगार है ये तेल, उपयोग करने से मिलते हैं कई लाभ
IND vs WI 2025: कुलदीप यादव की शानदार गेंद ने छुड़ा दिए शाई होप के छक्के, देखें वायरल वीडियो
यूपी में योगी का बड़ा धमाका: सरकारी कर्मचारियों को मिला दिवाली बोनस, DA में 2% की बंपर बढ़ोतरी!
शुभमन गिल का मास्टरक्लास: तेंदुलकर-स्मिथ की बुद्धिमत्ता से इंग्लैंड ढेर, वेस्टइंडीज़ अगला निशाना