Birmingham Phoenix vs London Spirit Dream11 Prediction, The Hundred 2025: द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट का 18वां मुकाबला रविवार, 17 अगस्त को बर्मिंघम फीनिक्स और लंदन स्पिरिट के बीच एजबेस्टन स्टेडियम, बर्मिंघम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 10:30 PM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप कैप्टन के तौर पर डेविड वॉर्नर को चुन सकते हो जो कि 420 टी20 मैचों का अनुभव रखते हैं और इस फॉर्मेट में 8 सेंचुरी और 113 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 13,551 रन बना चुके हैं। ये बाएं हाथ का सलामी बल्लेबाज़ एक लंबी इनिंग खेलकर आपको काफी सारे पॉइंट्स जीता सकता है, यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप लियाम लिविंगस्टोन या जेमी स्मिथ का चुनाव कर सकते हो।
BPH vs LNS: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - रविवार, 17 अगस्त 2025 समय - 10:30 PM IST वेन्यू - एजबेस्टन स्टेडियम, बर्मिंघम
Edgbaston, Birmingham Pitch Report
द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट का 18वां मुकाबला एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम, बर्मिंघम में खेला जाएगा जहां क्रिकेट फैंस को एक बेहद ही रोमांचक और हाई स्कोरिंग गेम देखने को मिल सकता है।
गौरतलब है कि इस मैदान पर टॉस जीतने वाली रन चेज करने का फैसला कर सकती है और ऐसा करते हुए यहां पिछले 9 में से 6 मुकाबले जीते गए हैं। बता दें कि एजेबस्टन के मैदान पर टी20 इंटरनेशनल में पहली इनिंग का औसत स्कोर 145 रन रहा है। वहीं यहां सर्वाधिक T2OI स्कोर 221/5 है जो कि इंग्लैंड मेंस ने ऑस्ट्रेलिया मेंस के खिलाफ साल 2018 में बनाया था।
BPH vs LNS: Where to Watch?
ह हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट के सभी मुकाबले भारतीय क्रिकेट फैंस टीवी पर Sony Sports Network पर देख सकते हैं। वहीं आप SonyLiv app और Fancode app पर भी ये मैच इन्जॉय कर सकते हैं।
BPH vs LNS Dream11 Team
विकेटकीपर - जो क्लार्क, जेमी स्मिथ बल्लेबाज - डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलिमसन, जैकब बेथेल ऑलराउंडर - जेमी ओवरटन, एश्टन टर्नर, बेनी हॉवेल, लियाम लिविंगस्टोन (उपकप्तान) गेंदबाज़ - ट्रेंट बोल्ट, डैनियल वॉरल।
Birmingham Phoenix vs London Spirit Probable Playing XI
Birmingham Phoenix Probable Playing XI : बेन डकेट, विल स्मीड, जो क्लार्क (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन (कप्तान), जैकब बेथेल, लुइस किम्बर, बेनी हॉवेल, क्रिस वुड, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।
London Spirit Probable Playing XI: डेविड वार्नर, केन विलियमसन (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), ओली पोप, एश्टन टर्नर, सीन डिक्सन, जेमी ओवरटन, लियाम डॉसन, ल्यूक वुड, रिचर्ड ग्लीसन, डैनियल वॉरल।
BPH vs LNS Dream11 Prediction, BPH vs LNS Dream11 Team, Birmingham Phoenix vs London Spirit Fantasy Team, Fantasy Cricket Tips, The Hundred 2025, BPH vs LNS Pitch Report, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Birmingham Phoenix vs London Spirit
Also Read: LIVE Cricket ScoreDisclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।
You may also like
8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को 2028 तक करना पड़ सकता है इंतज़ार
यहां स्पर्म डोनर लड़के बन रहे लखपति कमाई के लिएˈ करते हैं ऐसा काम! इंडिया में मिलते हैं कितने पैसे?
Samsung galaxy M35 5G फोन हो गया बहुत सस्ता, जानें ऑफर की डिटेल
सनी देओल को 'रामायण' में हनुमान बनने पर क्यों लग रहा है डर? बोले- मैं नर्वस हूं
Set the water on fire: सुपरमॉडल ब्रूक्स नाडर की बिकिनी तस्वीरों ने मचाया बवाल, इंटरनेट का पारा हाई