India vs Australia Sydney ODI: भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma vs Australia) ने शनिवार (25 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया। रोहित ने 125 गेंदों में नाबाद 121 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके औऱ 3 छक्के जड़े। रोहित का वनडे में यह 33वां और इंटरनेशनल क्रिकेट में 50वां शतक है।
SENA में सबसे ज्यादा छक्के
SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) वनडे मैचों में बतौर विदेशी बल्लेबाज सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित पहले नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल (92) को पीछे छोड़ा।
तेंदुलकर की बराबरी की
भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में वनडे में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में रोहित संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 11 पचास प्लस स्कोर बनाकर सचिन तेंदुलकर की बराबरी की है। पहले नंबर पर विराट कोहली (12) हैं।
ग्रीम स्मिथ को पछाड़ा
बतौर ओपनर सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने 377 इंटरनेशनल पारियों में ओपनिंग करते हुए 126वां पचास प्लस स्कोर बनाकर साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ (125) को पछाड़ा।।
ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय
रोहित ने इस पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2500 वनडे रन पूरे कर लिए। सचिन तेंदुलकर के बाद ये कीर्तिमान बनाने वाले वह भारत के दूसरे बल्लेबाज बन हैं।
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक
ऑस्ट्रेलिया में बतौर विदेशी बल्लेबाज सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने के मामले में रोहित शर्मा पहले नंबर पर आ गए हैं।। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 33 पारी में यह उनका छठा वनडे शतक है। उनहों विराट कोहली और कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 5-5 वनडे शतक लगाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में यह रोहित का 9वां शतक है औऱ इसके साथ ही वह वनडे में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट दूसरे नंबर पर आ गए हैं।। उनके अलावा विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ और सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9-9 वनडे शतक लगाए हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreगौरतलब है कि इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित पहले नंबर पर रहे।
You may also like

भारत और तालिबान के 'वाटर बम' को यूं मात देने जा रहा पाकिस्तान, असीम मुनीर और शहबाज शरीफ ने बनाया प्लान, जानें

वाह विराट कोहली, आपने दिल जीत लिया... फैन से गिर गया तिरंगा फिर किंग ने किया ऐसा, मैच के बाद वीडियो वायरल

अमेरिका में भारतीय नेतृत्व की तारीफ... पीएम मोदी को लेकर क्या बोलीं मशहूर सिंगर मैरी मिलबेन?

बॉलीवुड व टीवी दुनिया के हास्य अभिनेता सतीश शाह का निधन

बांका विधानसभा सीट : कभी था कांग्रेस का मजबूत गढ़, अब क्षेत्र में भाजपा का दबदबा, इस बार जीत का चौका लगाने का मौका




