
Rohit Sharma Dance Video: भारतीय टीम के ODI कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फिलहाल क्रिकेट एक्शन से दूर हैं, हालांकि इसी बीच सोशल मीडिया पर हिटमैन का ऐसा मज़ेदार वीडियो वायरल हुआ है जिसने फैंस का दिन बना दिया। गौरतलब है कि इस वायरल वीडियो में रोहित शर्मा डांस फ्लोर पर आग लगाते नज़र आए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सोशल मीडिया पर हिटमैन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहाहै जिसमें वो अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ जमकर डांस करते दिखे हैं। दरअसल, रोहित और रितिका ने ये डांस एक खास मौके, रितिका के भाई की शादी पर किया था जो कि साल 2023 में हुई थी।
इसी फंशन से जुड़ा रोहित का दो साल पुराना वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गया है जो कि फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। ये भी जान लीजिए कि इस वीडियो के साथ एक और वीडियो जुड़ा है जिसमें हिटमैन अपने साले साहब की शादी के लिए स्पेशल डांस परफॉमेंस तैयार करते देखे जा सकते हैं।यहां रोहित अपने घर पर जमकर डांस प्रैक्टिस करते नज़र आ रहेहैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
गौरतलब है कि 38 वर्षीय रोहित शर्मा टी20 और टेस्ट इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं जिस वज़ह से ही वो नेशनल ड्यूटी से लंबे ब्रेक पर चल रहे हैं। बता दें कि टीम इंडिया को अगली ODI सीरीज दो महीने के बाद ऑस्ट्रेलिया टूर पर अक्टूबर के महीने में खेलनीहै जहां हिटमैन एक बार फिर एक्शन में नज़र आएंगे।
Rohit Sharma and Ritika bhabhi from practicing dance at home to dancing on stage during Ritika#39;s brother wedding pic.twitter.com/xfSQ5mE3JG
mdash; (@rushiii_12) August 13, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreबात करें अगर रोहित के इंटरनेशनल रिकॉर्ड की तो उन्होंने देश के लिए 67 टेस्ट में 4301 रन, 159 टी20 मैचों में 4231 रन और 273 वनडे मैचों में 11, 168 रन बनाए हैं। रोहित साल 2027 का वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, ऐसे हैं ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि तब तक वो अपनी फिटनेस और फॉर्म बरकरार रख पाते हैं या नहीं।
You may also like
Cricket News : मुंहतोड़ जवाब” अफरीदी को इरफान पठान की एक लाइन ने किया सबको हैरान
नाबालिग बॉयफ्रेंड को भगा ले गई थी गर्लफ्रेंड, दो महीने बाद बालिग हुआ तो वापस घर लौटे दोनों, मां बोली- बहू तो बनेगी मगर…
Asia Cup 2025 India Squad : हरभजन सिंह ने टीम इंडिया से किया इस खिलाड़ी का पत्ता साफ, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
Imposing Deadlines On President And Governors : राष्ट्रपति और राज्यपाल को विधेयकों पर फैसले लेने के लिए समय सीमा तय करने का केंद्र सरकार ने किया विरोध
मिनी बस और स्कॉर्पियो की भिड़ंत, 11 लोग घायल