
Shaheen Afridi Record: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने बीते मंगलवार, 23 सितंबर को अबू धाबी के मैदान पर श्रीलंका (PAK vs SL) के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी की और 3 विकेट चटकाते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ शाहीन एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि अबू धाबी में खेले गए टी20 एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड के तीसरे मुकाबले में शाहीन ने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर श्रीलंका के 3 विकेट चटकाए। इस मैच में उन्होंने पथुम निसांका (7 गेंदों पर 8 रन), कुसल मेंडिस (1 गेंद पर 0 रन), और कामिन्दु मेंडिस (44 गेंदों पर 50 रन) को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।
जान लें कि इन तीन विकेटों के साथ शाहीन ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के 114 विकेट पूरे किए और अब वो इस फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने 90 मैचों में 114 विकेट लेकर इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में शादाब खान को पछाड़ा है जिन्होंने पाकिस्तान के लिए 112 मैचों में 112 टी20 विकेट चटकाए। बता दें कि पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक टी20 विकेट लेने का रिकॉर्ड हारिस रऊफ के नाम दर्ज है जिन्होंने अब तक 92 मैचों 130 विकेट चटकाए हैं।
पाकिस्तान के लिए टी20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़
हारिस रऊफ - 92 मैचों में 130 विकेट
शाहीन अफरीदी - 90 मैचों में 114 विकेट
शादाब खान - 112 मैचों में 112 विकेट
शाहिद अफरीदी - 98 मैचों में 97 विकेट
सईद अजमल - 64 मैचों में 85 विकेट
गौरतलब है कि भले ही शाहीन पाकिस्तान के लिए टी20I में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं, लेकिन मौजूदा टी20 एशिया कप 2025 टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। आलम ये है कि उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 5 मैचों में सिर्फ 6 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि अगर फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टक्कर होती है तो शाहीन भारतीय बल्लेबाज़ों को कुछ चुनौती दे पाते हैं या नहीं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreऐसा रहा मैच का हाल: अबू धाबी के मैदान पर पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद श्रीलंका ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 133 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 134 रनों का लक्ष्य हासिल किया और ऐसे ये मुकाबला 5 विकेट से जीता।
You may also like
Sarkari Naukri Alert 2025: 10वीं पास को मिलेगी 63000 तक बेसिक सैलरी, बिहार में निकली ड्राइवर, ऑफिस अटेंडेंट भर्ती
Rashifal 5 oct 2025: इन राशियों के जातकों के लिए शुभ होगा दिन, सेहत और खर्चों पर देना होगा ध्यान, जाने राशिफल
IND vs AUS: रोहित ने छोड़ी कप्तानी, श्रेयस उपकप्तान, बुमराह-हार्दिक बाहर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI के घोषित हुई भारतीय टीम
निधिवन का डरावना सच 99 साल की` महिला बोली- 'श्री कृष्ण…' सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Health Tips: मर्दाना कमजोरी को दूर कर देती हैं ये पत्तियां, नियमित सेवन करने से मिलते हैं ये लाभ