भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला (ENG vs IND 3rd Test) लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, लंदन में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के चौथे दिन, रविवार 13 जुलाई को टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने इंग्लिश बैटर बेन डकेट को आउट करके एक फायरी सेंड ऑफ दिया। बेन डकेट को आउट करने के बाद मोहम्मद सिराज का जश्न देखने लायक था। डकेट ने सिराज की गेंद पर पुल खेलने की कोशिश की लेकिन ये शॉट खेलने के लिए उनके पास जगह की कमी थी और उनका पुल शॉट सीधा जसप्रीत बुमराह के हाथों में चला गया। विकेट मिलते ही सिराज का जोश देखने लायक था और वो शेर की तरह दहाड़ते हुए डकेट के पास चले गए और इस दौरान दोनों के कंधे भी हल्के से टकरा गए। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ने आउट होने से पहले उन्होंने12 गेंदों पर 12 रन बनाए। इस बीच, मैदानी अंपायरों ने सिराज के आक्रामक व्यवहार पर ध्यान दिया और भारतीय टीम के बाहर जाने के बाद उनसे बात की। डकेट का विकेट इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज का मैच में तीसरा विकेट था, जिन्होंने पहली पारी में 23.3 ओवर में 85 रन देकर 2 विकेट लिए थे। डकेट की बात करें तो पिछली पारी में 23 रन बनाने के बाद ये टेस्ट में एक और कम स्कोर था। Siraj gets the wicket of Duckett, but that celebration was unacceptable. Charging in the batter’s face with shoulder contact crosses the line. Passion is fine — intimidation isn't. Umpires should step in. #ENGvIND #SpiritOfCricket#ENGvIND#SkySports pic.twitter.com/GGUlvOguGy — Ehsan Sharif (@ehsansharif1) July 13, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreइस मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक चौथे दिन का पहला सेशन खत्म हो चुका है जिसे टीम इंडिया ने अपने नाम किया। इस सेशन में इंग्लैंड ने 25 ओवर खेले जिसमें उन्होंने 4 विकेट खोकर 98 रन बनाए। मैदान पर जो रूट (17) और बेन स्टोक्स (2) की जोड़ी मौजूद है। ये भी जान लीजिए कि इससे पहले भारत और इंग्लैंड, दोनों ही टीमों ने अपनी पहली इनिंग में 387-387 रन बनाए थे।
You may also like
बेटी ने पिता से की शादी, वायरल वीडियो ने मचाई हलचल
स्कॉटलैंड में गर्भवती पत्नी की हत्या के मामले में पति को 20 साल की सजा
आंध्र प्रदेश में खुदाई में मिली रहस्यमयी तिजोरी का सच
1 नहीं 2 नहीं पुरे 64 लोगों की दरिंदगी की शिकार हुई इस लड़की ने सुनाई अपनी दर्दभरी दास्ताँ, पूरे क्षेत्र में मच गई सनसनीˈ
बिहार में लड़की की किडनैपिंग का मामला: वायरल वीडियो में खुद को बताया झूठा