भारत औऱ इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन का खेल बारिश के कारण तय समय पर शुरू हो नहीं हो सका है। बता दें की भारतीय समय के अनुसार आखिरी दिन की खेल की शुरूआत दोपहर 3.30 बजे से शुरू होनी थी।
बता दें कि भारतीय टीम ने इस मुकाबले में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। जिसके जवाब में इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही और चौथे दिन के अंत तक मेजबान टीम ने 72 रन के कुल स्कोर तक 3 विकेट गवा दिए। इंग्लैंड को जीत के लिए अभी भी 536 रनों की दरकार है।
All eyes on the weather! Start of play delayed on Day 5 due to rain Updates https://t.co/Oxhg97fwM7#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/AdOnrZNOqG
mdash; BCCI (@BCCI) July 6, 2025इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्य़ौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने 587 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड 407 रन ही बना सकी और भारत को 180 रन की विशाल बढ़त मिली। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 6 विकेट गवाकर 427 रन बनाए और पारी घोषित की, जिससे कुल बढ़त 607 रनों की हो गई।
You may also like
सुखपाल सिंह खेड़ा से मिले भारत प्रिय, किसानों की समस्याओं पर की चर्चा
शिव सेना हिंदुस्तान ने अरनिया ब्लॉक में नशा विरोधी जनजागरूकता अभियान चलाया
डोगरा समाज के भविष्य व सांस्कृतिक विरासत पर जम्मू में विशेष बैठक आयोजित, संगीता जेटली बनीं प्रेरणा स्रोत
जम्मू के ऐतिहासिक राम मंदिर से रूद्र गंगा यात्रा को भाजपा नेता युधवीर सेठी ने दिखाई हरी झंडी
जम्मू में गुरु-व्यास पूजा 10 जुलाई, गुरुवार को होगी, आषाढ़ दिवा और रात्रि पूर्णिमा व्रत भी 10 जुलाई को