Pakistan vs South Africa 3rd T20: गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेले जा रहे टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रन का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम को पूरी तरह दबाव में रखा।
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक खाता भी नहीं खोल सके, जबकि दूसरे ओपनर रीजा हेंड्रिक्स ने 36 गेंदों में 34 रन की पारी खेलकर कुछ देर पारी को संभाला। इसके अलावा डेवाल्ड ब्रेविस ने 21 और कप्तान डोनोवन फरेरा ने 29 रन की पारी खेली।
हालांकि शीर्ष और मध्य क्रम के बाकी बल्लेबाज पूरी तरह नाकाम रहे। लुआन-ड्रे प्रिटोरियस और जॉर्ज लिंडे बिना खाता खोले आउट हुए, जबकि मैथ्यू ब्रीत्ज़के सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए कॉर्बिन बॉश ने 23 गेंदों में नाबाद 30 रन की उपयोगी पारी खेली, जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन तक पहुंच पाई।
पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 3 विकेट झटके। वहीं फहीम अशरफ और उस्मान तारिक ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि सलमान मिर्जा और मोहम्मद नवाज को 1-1 विकेट मिला।
टीमें इस मैच के लिए
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, बाबर आजम, सलमान अली आगा (कप्तान), उस्मान खान (विकेटकीपर), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सलमान मिर्जा, उस्मान तारिक।
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, डोनोवन फरेरा (कप्तान), जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, लिज़ाड विलियम्स, एंडिले सिमेलाने, ओटनील बार्टमैन।
You may also like

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस ने न्यूयॉर्क में मनाया हैलोवीन, बेटी मालती मैरी को बना दिया 'घोस्ट प्रिंसेस', फोटोज वायरल

Bihar Election: RJD यानी कट्टा- क्रूरता,कुशासन और करप्शन; पीएम मोदी बोले-'कट्टा रखकर CM फेस पर हामी भरवाई गई'

बब्बर खालसा इंटरनेशनल से लिंक, टारगेट किलिंग की थी तैयारी, पंजाब के गुरदासपुर में दो खालिस्तानी हैंडलर अरेस्ट

संरक्षण प्रयासों का असर: हिमाचल में हिम तेंदुओं की संख्या में वृद्धि

IND vs AUS: आखिरकार गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को किया बाहर, अर्शदीप सिंह की एंट्री, सैमसन का पत्ता भी कटा





