Top News
Next Story
Newszop

अचानक बंगाली भाषा में बात करने लगे Virat Kohli, विरोधी खिलाड़ी का बना दिया दिन

Send Push
Virat Kohli And Mehidy Hasan (Image Credit- Instagram)

जिस भी टीम के खिलाफ Virat Kohli खेलते हैं, उस टीम में भी कोहली के फैन मौजूद होते हैं। जो कभी कोहली से उनका बल्ला लेते हैं, तो कभी जर्सी मांग लेते हैं। लेकिन इस बार बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी ने कोहली के जरिए अपनी एक चीज का प्रमोशन करवाया, इसी दौरान कोहली ने एक कमाल के जेस्चर से सभी का दिल जीत लिया है।

मैदान पर कब वापसी होगी Virat Kohli की?

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से Virat Kohli संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट नजर नहीं आएंगे। जिसके बाद वो सीधे टेस्ट सीरीज खेलेंगे, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ होगी और इस टेस्ट सीरीज में कुल 3 मैच होंगे। इस टेस्ट सीरीज के बाद विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में नजर आएंगे।

विरोधियों खिलाड़ी के लिए अपनी भाषा ही बदल ली Virat Kohli ने

*बांग्लादेशी खिलाड़ी Mehidy Hasan ने विराट से कराया अपने बल्ले की कंपनी का प्रमोशन।
*जहां Virat Kohli ने शानदार बंगाली बोलते हुए की Mehidy की कंपनी के बारे में की बात।
*विराट की बंगाली सुनकर फैन्स हुए हैरान, साथ ही Mehidy ने गिफ्ट में दिया कोहली को बल्ला।
*दोनों खिलाड़ियों की एक तस्वीर भी हो रही है इस समय काफी ज्यादा वायरल।

Virat Kohli का ये वीडियो हो रहा है काफी वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli Fan Page (@wrognxvirat)

Mehidy Hasan के साथ विराट कोहली की एक तस्वीर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli Fan Page (@wrognxvirat)

सीरीज खत्म होने के बाद कोहली ने किया था एक खास काम

जी हां, बांग्लादेश केलखिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद विराट कोहली ने एक खास काम किया था, जिसकी सभी ने काफी तारीफ की थी। जहां कोहली ने Shakib Al Hasan को अपना बल्ला गिफ्ट किया था, जिसे देख फैन्स काफी खुश हुए थे। Shakib टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के संकेत दे चुके हैं, ऐसे में विराट ने इस खिलाड़ी को ये खास गिफ्ट दिया था। वैसे टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले बांग्लादेश टीम जोश से लबरेज थी और पाकिस्तान के खिलाफ जीत के आ रही थी। लेकिन टीम इंडिया के खिलाफ सारा जोश गायब हो गया और रोहित की सेना ने इस टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया।

Loving Newspoint? Download the app now