Next Story
Newszop

DC vs RR, Play of the Day: मिचेल स्टार्क की बेहतरीन गेंदबाजी ने दिलाई दिल्ली कैपिटल्स को जीत

Send Push
Mitchell Starc (Pic Source-X)

16 अप्रैल को का बेहतरीन मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हराया।

दिल्ली की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट खोकर 188 रन बनाए थे। इसके जवाब में 189 रन का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स 4 विकेट खोकर 188 ही बना पाई और फिर सुपर ओवर खेला गया। सुपर ओवर की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने 2 विकेट खोकर 11 रन बनाए और दिल्ली की टीम ने दो गेंदें शेष रहते हुए 12 रन का पीछा कर लिया।

मिचेल स्टार्क ने की शानदार गेंदबाजी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत काफी अच्छी हुई थी। राजस्थान रॉयल्स की ओर से कप्तान संजू सैमसन ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 31* रन बनाए। इसके बाद नीतीश राणा और यशस्वी जायसवाल ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए बेहतरीन अर्धशतक बनाया। यशस्वी जायसवाल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 37 गेंद पर तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 51 रन की बहुमूल्य पारी खेली। वहीं, नीतीश राणा ने 51 रन का योगदान दिया।

इस मैच को जीतने के लिए राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में 9 रन की जरूरत थी लेकिन मिचेल स्टार्क ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए सिर्फ आठ रन दिए जिसकी वजह से यह मैच सुपर ओवर तक गया। मिचेल स्टार्क के इसी ओवर की वजह से ना ही सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स ने मैच में वापसी की बल्कि इसे अपने नाम भी किया।

सुपर ओवर में स्टार्क जैसे गेंदबाज के आगे बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स दो विकेट खोकर सिर्फ 11 रन ही बना पाई। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने 4 ओवर में 36 रन देकर एक विकेट लिया।

Loving Newspoint? Download the app now