IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से शिकस्त दी। यह लगातार पांच मैचों में हार के बाद टीम की पहली जीत है। सीएसके ने 19.3 ओवरों में 167 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 11 गेंदों में 26 रन की नाबाद पारी खेल जीत में बड़ी भूमिका निभाई। धोनी ने फिनिशिंग पारी खेल प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया और यह अवॉर्ड जीतते ही उन्होंने इतिहास रच दिया। वह आईपीएल में POTM अवॉर्ड जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।
एमएस धोनी ने प्रवीण तांबे को छोड़ा पीछेआईपीएल में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले सबसे उम्रदराज जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी पहले स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने प्रवीण तांबे का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 43 साल 60 दिन की उम्र में यह खिताब जीता था। वहीं, धोनी ने 43 साल 281 दिन की उम्र में POTM अवॉर्ड जीता। बता दें, धोनी ने आईपीएल में इससे पहले 2019 में ये अवॉर्ड जीता था, तब उनकी उम्र 37 साल थी।
आईपीएल में POTM अवार्ड जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट43 साल 281 दिन – एमएस धोनी
43 साल 60 दिन – प्रवीण तांबे
41 साल 223 दिन – शेन वॉर्न
41 साल 181 दिन – एडम गिलक्रिस्ट
41 साल 35 दिन – क्रिस गेल इस मामले में कर ली विराट कोहली की बराबरी
एमएस धोनी आईपीएल में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 262 मैच में 19 अवॉर्ड जीते हैं। वहीं, विराट कोहली और एमएस धोनी 18-18 अवॉर्ड के साथ सूची में दूसरे और तीसरे स्थान पर है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा POTM अवॉर्ड (भारतीयों द्वारा)19 – रोहित शर्मा (262 मैच)
18 – विराट कोहली (258 मैच)
18 – एमएस धोनी (271 मैच)
16 – रवींद्र जडेजा (247 मैच)
16 – यूसुफ पठान (174 मैच)
You may also like
गृह मंत्री अमित शाह ने फिर दोहराया अगले साल मार्च तक ख़त्म हो जाएगी नक्सली हिंसा
'चॉक पर सुई से नक्काशी' कर लिखी हनुमान चालीसा, छात्रा खुशी यादव का नाम 'इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में दर्ज
Health Tips: इन लोगों को नहीं करना चाहिए भूलकर भी खरबूजे का सेवन, हो सकती हैं यह समस्या
पश्चिम बंगाल हिंसा : पीड़ितों से मुलाकात करेगी एनसीडब्ल्यू की टीम
देश से 31 मार्च 2026 तक खत्म हो जाएगा नक्सलवाद: अमित शाह