श्रीलंका क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के साथ होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। श्रीलंकाई टीम के स्टार लेग स्पिनर और ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। सीरीज 10 जुलाई से श्रीलंका के कैंडी स्थित पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले मैच से शुरू होगी।
2. जल्द ही होगी रोहित-कोहली की 22 गज पर वापसी, श्रीलंका के खिलाफ अगस्त में हो सकती है वनडे सीरीज!भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बहुत ही खुशी की खबर सामने आई है। बता दें कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगस्त 2025 में अनुभवी विराट कोहली और रोहित शर्मा एक्शन में नजर आ सकते हैं, जो आईपीएल 2025 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं। हालांकि, अब खबर आ रही है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट बाॅल सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इस सीरीज को लेकर हाल में ही श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के पास एक प्रस्ताव भेजा है। अगर बीसीसीआई इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेता है, तो फैंस के चेहरे पर एक बार फिर से मुस्कान लौट आएगी।
3. ENG vs IND 3rd Test: इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, टीम इंडिया में बुमराह की वापसीENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच आज 10 जुलाई से लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हो चुका है। बता दें कि इस मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तो वहीं, इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया है। भारत ने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया है। बुमराह के आने से भारतीय टीम की गेंदबाजी और ज्यादा मजबूत हो गई है।
4. ENG vs IND 2025: “करुण नायर मेरी नजर में नंबर 3 के बल्लेबाज नहीं” – संजय मांजरेकरइंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बात करते हुए संजय ने कहा, “पिछले मैच में चयन को लेकर कुछ बदलाव हुए, जिनसे मैं सहमत नहीं था। हां आखिर में, जीत के आगे वह चीज मायने नहीं रखती। मुझे लगा कि साई सुदर्शन को सिर्फ एक मैच के बाद बाहर करना ठीक नहीं था। संजय मांजरेकर ने आगे कहा कि, उनके अनुसार करुण नायर के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने टीम मैनेजमेंट से साई को फिर से टीम में शामिल करने और उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाजी कराने की मांग की।
5. ENG vs IND 3rd Test Match: जानें कैसा रहेगा लाॅर्ड्स की पिच का मिजाजइंग्लैंड और भारत के बीच जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच आज 10 जुलाई, गुरूवार से लंदन के ऐतिहासिक व क्रिकेट का घर कहे जाने वाले लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। गौरतलब है कि एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के शुरू होने से पहले लाॅर्ड्स स्टेडियम की पिच की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। पिच पर काफी ज्यादा घास थी, जिससे इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि यहां पर बल्लेबाजों की अपेक्षा तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती हुई नजर आ सकती है। साथ ही पिच पारंपरिक रूप से गेंदबाजों को स्विंग प्रदान करती है। हां पर टाॅस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, क्योंकि इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होती जाती है।
6. नीतीश रेड्डी का लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में जलवा, एक ही ओवर में झटके दो विकेटइंग्लैंड और भारत के बीच जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच आज 10 जुलाई से लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। बता दें कि इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। तो वहीं, भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश रेड्डी ने इंग्लैंड की पारी के 14वें ओवर में जैक क्राॅली (18) और बेन डकेट (40) का विकेट निकालकर टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई है।
7. इंग्लैंड विमेंस के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद स्टार स्पिनर ने दिया बड़ा बयानभारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम को चौथे टी20आई मैच में जीत हासिल करके 5 मैच की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारत की स्टार स्पिनर राधा यादव ने कहा है कि टीम आगे भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करना चाहती है। मैच के बाद राधा ने कहा- मुझे पहले के बारे में तो नहीं बता, लेकिन इस बार टीम माहौल शानदार है। हम इसे आगे भी ऐसी ही उपलब्धि हासिल करना चाहते हैं।
8. शुभमन गिल के बजाए आकाशदीप को मिलना चाहिए था POTM: अश्विनइंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 336 रनों से जीत हासिल की थी। मुकाबले में गिल ने 269 व 161 रनों की कमाल की पारी खेली, तो गेंदबाजी में आकाशदीप ने 10 विकेट हासिल किए थे। हालांकि, इस मैच के बाद पत्रकार विमल कुमार से बातचीत करते हुए अश्विन ने कहा- यह एक बड़ा बयान होगा, लेकिन उस पिच पर आकाशदीप के प्रदर्शन के लिए उसे प्लेयर ऑफ द मैच मिलना चाहिए था।