एक तरफ जहां भारत की सीनियर टीम इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजी में कीर्तिमान स्थापित कर रही है। तो वहीं, अंडर-19 टीम भी इससे कहीं ज्यादा पीछे नहीं है। बता दें कि इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ जारी चौथे यूथ वनडे मैच में भारतीय अंडर-19 टीम के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है।
सूर्यवंशी अब अंडर-19 वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वैभव ने इंग्लैंड के खिलाफ न्यू रोड, वाॅरसेस्टर में जारी चौथे मैच में 52 गेंदों में रिकाॅर्ड शतकीय पारी खेली है। तो वहीं, वैभव ने अपनी शतकीय पारी के दौरान कुल 10 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए। खबर लिखे जाने तक वह टीम इंडिया के लिए 122* रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
14 YEAR OLD VAIBHAV SURYAVANSHI WITH A 52 BALL HUNDRED IN THE YOUTH ODI. pic.twitter.com/McICg0On2r
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 5, 2025
दूसरी ओर, इस मैच का हाल बताएं तो इंग्लैंड अंडर-19 टीम ने टाॅस जीतकर मुकाबले में गेंदबाजी करने का फैसला किया है। अंडर-19 टीम इंडिया ने 26 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 1 विकेट के नुकसान पर कुल 223 रन बना लिए हैं।
आईपीएल में राजस्थान राॅयल्स के लिए खेलते हैं वैभवगौरतलब है कि आईपीएल के पिछले सीजन में वैभव सूर्यवंशी राजस्थान राॅयल्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे। वैभव ने गत आईपीएल सीजन में 14 साल और 32 दिन की उम्र में शतक लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं, और वह लीग इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए थे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ वैभव ने मात्र 35 गेंदों में अपना पहला आईपीएल शतक लगाया था।
तो वहीं, अब वह भारत की अंडर-19 टीम के इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। चौथे वनडे मैच में तूफानी शतक जड़ने से पहले वैभव ने पिछले मैच में 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था, तो अंडर-19 क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज था। फिलहाल, भारत ने इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बना रखी है।
You may also like
मिंत्रा ने कंटेंट-लेड कॉमर्स के अगले चरण को बढ़ावा देने लिए लॉन्च किया ग्लैमस्ट्रीम, इंगेजमेंट में 15 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य
ग्वालियर राजवंश की परंपरा का 'महाराज' ने किया पालन; ताजिए में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की सेहराबंदी
बिहार में मतदाता सूची के सत्यापन का काम जोरों पर, 7.38 करोड़ गणना फार्मों का हुआ वितरण
कन्नौज डीएम की अनूठी पहल: शिकायत लेकर आये फरियादियों को दिए फलदार पौधे
उद्धव और राज ठाकरे के साथ आने से महायुति को कोई दिक्कत नहीं : भरत गोगावले