आईपीएल के पहले सीजन की विजेता, राजस्थान रॉयल्स का पिछला सीजन काफी निराशाजनक रहा। राजस्थान 14 में से केवल 4 मैचों में जीत सकी, जिसके कारणवश उन्होंने नौवें स्थान पर प्रतियोगिता समाप्त की।
रॉयल्स के इस प्रदर्शन के बाद यह बात साफ ज़ाहिर है कि आईपीएल 2026 से पूर्व राजस्थान के दल में कई बदलाव होते नजर आएँगे, और इसकी नींव आईपीएल की नीलामी से रखी जाएगी। राजस्थान चाहेगा कि वे टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को लाएँ और नए सिरे से शुरुआत करें। आइए जानें पाँच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें छोड़ सकती है राजस्थान रॉयल्स:
1. शिमरॉन हेटमायर
वेस्टइंडीज के आक्रामक और विस्फोटक बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर को राजस्थान ने 2025 के मेगा ऑक्शन में 11 करोड़ में खरीदा था। हेटमायर, जो उससे पहले भी राजस्थान का हिस्सा रह चुके थे, उन पर भरोसा जताते हुए रॉयल्स ने उनके अनुभव तथा स्किल पर निवेश किया।
परंतु हेटमायर 13 पारियों में मात्र 21.72 की औसत से 239 रन बना पाए। वे अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं और मिडिल ऑर्डर को स्थिरता भी प्रदान करते हैं। परंतु उनके साधारण प्रदर्शन के कारण राजस्थान शायद किसी और खिलाड़ी की ओर रुख करती नजर आ सकती है।
2. तुषार देशपांडेदाएँ हाथ के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे का प्रदर्शन राजस्थान की जर्सी में कुछ ख़ास नहीं रहा। उन्होंने दस मैचों में 37.77 की औसत से मात्र पाँच विकेटें लीं। तुषार की गेंदबाज़ी में नियंत्रण की कमी होने के कारण सभी बल्लेबाज़ों ने उनकी इस कमज़ोरी का फायदा उठाते हुए उनकी गेंदबाज़ी पर काफी रन बटोरे।
राजस्थान रॉयल्स को डेथ ओवरों में एक भरोसेमंद गेंदबाज की सख्त जरूरत है। इसलिए, देशपांडे के अस्थिर प्रदर्शन के कारण मैनेजमेंट आने वाले आईपीएल नीलामी में अन्य तेज गेंदबाज़ी विकल्पों पर विचार कर सकता है।
3. महीश तीक्षणा
राजस्थान रॉयल्स के स्पिन आक्रमण को मज़बूत करने के लिए टीम में लाए गएश्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्षणा ने भी आईपीएल 2025 में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने पिछले सीजन केवल 11 विकेट लिए, जो उनकी क्षमता के गेंदबाज के लिए निराशाजनक प्रदर्शन है।
वह पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं, जहाँ उन्हें थोड़ी सफलता मिली थी, लेकिन तीक्षणा के स्पेल में अहम क्षणों में पैठ और नियंत्रण की कमी दिखी। RR एक विदेशी खिलाड़ी का स्लॉट खाली करने और एक ज़्यादा प्रभावी स्पिनर या ऑल-राउंडर विकल्प लाने के लिए उन्हें रिलीज करने पर विचार कर सकती है।
4. नितीश राणा
बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ नितीश राणा को भी आईपीएल 2026 की नीलामी से पूर्व राजस्थान से निकाला जा सकता है। अपने अनुभव और आक्रामक बल्लेबाज़ी शैली के बावजूद, राणा 11 मैचों में केवल 217 रन ही बना पाए। हालाँकि, उनका स्ट्राइक रेट ठीक था, लेकिन मैच को परिभाषित करने वाली बड़ी पारियाँ न खेल पाना टीम के मध्य क्रम को भारी पड़ा।
उनके अस्थिर प्रदर्शन को देखते हुए, राजस्थान रॉयल्स एक ज़्यादा भरोसेमंद बल्लेबाज़ को लाने के लिए उनसे अलग होने यानी उन्हें रिलीज करने का फ़ैसला कर सकती है।
5. फजलहक फारूकी
अफ़गानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूक़ी का राजस्थान के साथ वक़्त उतना खास नहीं रहा। फारूक़ी ने राजस्थान के लिए मात्र पाँच मैच खेले और एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे। फारूक़ी अफगानिस्तान और अन्य फ्रैंचाइज़ी लीग्स में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं, परंतु आईपीएल के दबाव को समझने में वे नाकाम रहे, जिसके कारण राजस्थान शायद किसी और असरदार गेंदबाज़ को अपने दल में शामिल करने को देख सकता है।
You may also like
राज्यस्तरीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता शुरू, अंडर-14 बालक वर्ग में बोकारो ने लातेहार को हराया
हिंदू रीति रिवाज से 101 जोडों का हुआ विवाह, ईसाई धर्मावावलंबी के जोडे भी हुए एक-दूजे के
काली और छठ पूजा को लेकर समिति ने की प्रशासक से मुलाकात
बजरंग दल के डर से देश विरोधी और धर्म विरोधी शक्तियां अपने कार्य में विफल हो रही हैं : मनोज
आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की नींव स्वस्थ नागरिक और शिक्षित युवा : उप मुख्यमंत्री शुक्ल