Mumbai Indians (Pic Source-X)
IPL 2025 Points Table: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 33वां मुकाबला खेला गया। इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, मुंबई इंडियंस को इस बात का फायदा जरूर हुआ कि वे आधा लीग मैच खत्म होने के बाद वो मजबूती के साथ सातवें नंबर पर बने हुए हैं।
इस हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद हार के बाद नौवें स्थान पर है, टीम इस सीजन पांच मुकाबले हार चुकी है। यहां से आगे की राह हैदराबाद की टीम के लिए बहुत ज्यादा कठिन होने वाली है। उनके लिए यहां से टॉप 4 में जगह बनाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में इस समय टॉप पर दिल्ली कैपिटल्स है, जो एकमात्र टीम है, जिसने 10 अंक 6 मैचों में ही हासिल कर लिए हैं।
दूसरे स्थान पर गुजरात टाइटन्स है, जिसने 6 में से 4 मुकाबले जीते हैं और टीम के खाते में 8 अंक हैं। इतने ही अंक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी RCB के खाते में भी हैं, लेकिन टीम का नेट रन रेट जीटी की तुलना में थोड़ा कम है। वहीं, पंजाब किंग्स का भी यही हाल है, जो 6 में से चार मैच जीत चुकी है, लेकिन नेट रन रेट में जीटी और आरसीबी से पीछे है।
टॉप 4 के बाद ये टीमें हैं पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर
पॉइंट्स टेबल में पांचवीं टीम लखनऊ सुपर जायंट्स है। एलएसजी ने भी सात मुकाबले खेले हैं, जिनमें से चार जीते हैं, लेकिन नेट रन रेट की वजह से टीम टॉप 4 से बाहर है। छठे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स है, जिसने सात में से तीन मैच जीते हैं और चार मुकाबले हारे हैं। मुंबई इंडियंस ने भी सात में से तीन ही मैच जीते हैं, लेकिन नेट रन रेट केकेआर का एमआई से बेहतर है।
आठवें नंबर पर राजस्थान रॉयल्स है, जिसने सात में 2 मैच जीते हैं। इतने ही मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने भी सात मैचों में जीते हैं। चेन्नई भी दो ही जीत सात मैचों में दर्ज कर पाई है, जो सबसे आखिरी पायदान पर है।
You may also like
Walton Goggins की दिलचस्प बातें: कराओके से लेकर भावुक फिल्मों तक
Kawasaki Rolls Out Limited-Time Offers on Versys 650, Ninja 1100SX, and ZX-10R
'हिंदी को अनिवार्य करना बच्चों पर बोझ', हुसैन दलवई ने महाराष्ट्र सरकार के फैसले को बताया गलत
पिता ने कहा कमाकर दिखाओ, YouTube पर सीखी तरकीब… तमंचा, चाकू लेकर साइकिल से SBI बैंक लूटने पहुंचा छात्र ⑅
गुरुग्राम:ऊर्जा मंत्री विज ने स्व. दलीप सिंह निधन पर व्यक्त किया गहरा शोक