आज यानी 7 अप्रैल को का शानदार मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12 रन रहते अपने नाम किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने निराशाजनक गेंदबाजी की।
इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 221 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी और सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट चार रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 8 चौके और दो छक्कों की मदद से 67 रन की मैच विनिंग पारी खेली। विराट कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान मुंबई इंडियंस के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।
विराट कोहली के अलावा कप्तान रजत पाटीदार ने 64 रन की विस्फोटक पारी खेली। रजत पाटीदार ने अपनी इस पारी के दौरान पांच चौके और चार छक्के जड़े। रजत पाटीदार की यह पारी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए काफी महत्वपूर्ण थी। विराट कोहली और रजत पाटीदार के बीच तीसरे विकेट के लिए 48 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई और फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान ने जितेश शर्मा के साथ पांचवें विकेट के लिए 69 रन की तूफानी साझेदारी की।
विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 40* रन का योगदान दिया। मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 45 रन देकर दो विकेट झटके जबकि घातक तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी 2 विकेट अपने किए।
काम ना आई तिलक वर्मा की मैच विनिंग पारीलक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 17 रन बना कर आउट हो गए थे। विल जैक्स भी 22 रन ही बना पाए। सूर्यकुमार यादव ने भी 28 रन की निराशाजनक पारी खेली। हालांकि टीम की ओर से तिलक वर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 56 रन बनाए जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने 42 रन का योगदान दिया। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने आरसीबी के गेंदबाजों के ऊपर दबाव बनाया हुआ था। हालांकि दोनों खिलाड़ियों का विकेट गिरने के बाद मुंबई इंडियंस इस मैच में पूरी तरह से पीछे हो गई।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से क्रुणाल पांड्या ने चार ओवर में 45 रन देकर चार विकेट झटके जबकि यश दयाल और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। 1 विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिया। इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 6 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर आ चुकी है जबकि मुंबई इंडियंस के पांच मैच में सिर्फ दो ही अंक है।
You may also like
Google Rolls Out Real-Time Scam Detection to Pixel Watch 2 and 3 Users in the U.S.
छात्रा को एग्जाम में मिले शानदार नंबर. देखते ही टीचर ने कर दिया मौत का ऐलान, जाने पूरा माजरा ⁃⁃
आज का मिथुन राशिफल, 8 अप्रैल 2025 : आज का दिन उलझन से भरा होगा, धन के मामले में लाभ होगा
गरीबों को अमीर बना रही LIC की ये स्कीम, मात्र 5 रुपये निवेश करने पर मिलेगा 54 लाख का फंड.. जानिए कैसे? ⁃⁃
Snapdragon 8 Elite 2 to Deliver 25% Faster CPU, 30% Better GPU Performance — New Leak Suggests Solid Upgrade for 2025 Flagships