के जनक और पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने हाल में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। मोदी ने कहा है कि इस बार आरसीबी जिस तरह से प्रदर्शन कर रही है, इस साल वह ट्राॅफी अपने नाम कर सकती है।
गौरतलब है कि आरसीबी की सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम पर फाॅलो किए जाने वाली टीम है। हालांकि, पिछले 17 सीजन से शानदार खेल दिखाने के बावजूद वह एक बार भी आईपीएल ट्राॅफी अपने नाम नहीं कर पाई है। लेकिन जिस तरह का वह इस सीजन प्रदर्शन कर रही है, उसे देखकर लग रहा है कि आरसीबी फैंस का 17 वर्षों से चला आ रहा इंतजार खत्म हो सकता है।
ललित मोदी ने की बड़ी भविष्यवाणीतो वहीं, हाल में ही ललित मोदी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में गिबली स्टाइल की इमेज शेयर की है, जिसमें विराट कोहली आरसीबी के लिए आईपीएल ट्राॅफी उठाते हुए नजर आ रहे हैं। इस इमेज को शेयर करते हुए ललित मोदी ने कैप्शन में लिखा-
मुझे लगता है कि मैं यह भविष्यवाणी कर सकता हूं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस साल आईपीएल जीतेगी। यह आरसीबी के प्रशंसकों को बहुत पसंद आएगा, जिन्होंने 18 साल तक इसका इंतजार किया है। वे निश्चित रूप से इसके हकदार हैं। इस सीजन में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है।
मोदी ने आगे कहा- विराट कोहली एक सुपरस्टार हैं जिन्होंने पहले सीजन से आईपीएल की शुरुआत से आरसीबी के साथ अपनी शुरुआत की है। जब वे एक युवा खिलाड़ी थे, जिन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी की थी जिसकी अगुआई में उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2008 जीता था, उन्होंने वहां से शानदार करियर बनाया और दुनियाभर में लोगों का जीत लिया। यह आरसीबी और उनकी टीम के लिए एक उपयुक्त जीत होगी, मेरे एक अच्छे दोस्त विजय माल्या ने उन्हें 2008 में मिलियन डॉलर में खरीदा था। उन्हें शुभकामनाएं।
You may also like
चाहे अस्थमा हो या गठिया, चाहे लिवर हो गया हो डैमेज या फ़ैल हो गई हो किडनी, सबका एक मात्र चमत्कारी उपाय है ये हरी सी दिखने वाली सीख'
दही-किशमिश से बना ये घरेलू नुस्खा पुरुषों के लिए है बेहद लाभकारी, जानिए फायदे और बनाने का तरीका'
Health Tips: सुबह नाश्ते से पहले ब्रश करना क्यों सही नहीं? जानें एक्सपर्ट की राय'
हिंदू बुजुर्ग का अंतिम संस्कार रोकने की कोशिश, विधायक ने किया हस्तक्षेप
होटल के कमरे में छिपे कैमरे की पहचान कैसे करें