भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने सोमवार, 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ठीक पांच दिन पहले ही रोहित शर्मा ने खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कहा था। अब दोनों दिग्गज सिर्फ वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे।
विराट कोहली ने 2011 में भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू किया था। इस तरह से स्टार बल्लेबाज के 14 साल के लंबे युग का अंत हो गया है। आइए आपको टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं।
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर किया भावुक पोस्टविराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट कर टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने लिखा-
“टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा। व्हाइट्स में खेलना बहुत ही निजी अनुभव है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं,”
“जब मैं इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है – लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है, और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है। मैं खेल के लिए, उन लोगों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया, और हर एक व्यक्ति के लिए जिसने मुझे इस दौरान देखा। मैं हमेशा मुस्कुराते हुए अपने टेस्ट करियर को याद करूंगा। #269, साइनिंग ऑफ,”
View this post on Instagram
विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने 46.85 के औसत और 55.58 की स्ट्राइक रेट से 9230 रन बनाए। उनके नाम टेस्ट में 31 अर्धशतक, 30 शतक और 7 दोहरा शतक रहा।
टेस्ट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ीविराट कोहली भारतीय टेस्ट कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 113 पारियों में 5864 रन बनाए। साथ ही वह भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं।
भारतीय कप्तान के रूप में सर्वाधिक टेस्ट रन- 5864 – विराट कोहली (113 पारी)
- 3454 – एमएस धोनी (96 पारी)
- 3449 – सुनील गावस्कर (74 पारी)
- 2856 – मोहम्मद अजहरुद्दीन (68 पारी)
- 2561 – सौरव गांगुली (75 पारी)
- 15921 – सचिन तेंदुलकर (329 पारी)
- 13265 – राहुल द्रविड़ (284 पारी)
- 10122 – सुनील गावस्कर (214 पारी)
- 9230 – विराट कोहली (210 पारी)
- 8781 – वीवीएस लक्ष्मण (225 पारी)
You may also like
Travel Tips: घूमने के लिए बड़ा ही शानदार रहेगा ये हिल स्टेशन, आ जाएगा आपको भी मजा
विराट कोहली की अधूरी टेस्ट क्रिकेट ख्वाहिश – जानिए क्या है वो?
सेना की आतंकी ठिकानों पर सटीक कार्रवाई, युद्ध की बातें बेबुनियाद : संजय निरुपम
बुद्ध पूर्णिमा पर शेखर कपूर ने बताया साधु का किस्सा , कहा- 'उनसे बात करने के बाद बदली जिंदगी की दिशा'
उत्तर प्रदेश : उन्नाव में एक ही परिवार के चार की मौत