इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जोनाथन ट्राॅट ने भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की विराट कोहली से तुलना करते हुए बड़ा बयान दिया है। जोनाथन ने गिल को कोहली की कार्बन कॉपी बताया है।
गौरतलब है कि कोहली ने इस साल मई में खेल के सबसे बड़े फाॅर्मेट को अलविदा कह दिया था। तो वहीं, इसके बाद शुभमन गिल को टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बनाया गया, और जारी इंग्लैंड दौरे पर वह शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।
बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में गिल ने 146.25 की शानदार औसत से कुल 585 रन बनाए, तो इससे पहले हेडिंग्ली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी गिल ने बतौर कप्तान 147 रनों की कमाल की पारी खेली थी।
जोनाथन ट्राॅट ने दिया बड़ा बयानइस बीच शुभमन गिल के इस शानदार प्रदर्शन को लेकर जियोहाॅटस्टार के साथ चर्चा करते हुए पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने कहा- आज, उन्होंने दिखाया कि वे कितने पूर्ण बल्लेबाज हैं। इसने मुझे पिछले भारतीय नंबर चार (विराट कोहली) की याद दिला दी, लगभग उस प्रतिभा की कार्बन कॉपी।
मुझे नहीं लगता कि वे इस दौरे पर अपने पहले दो टेस्ट मैचों में इससे बेहतर शुरुआत की कल्पना कर सकते थे। निश्चित रूप से, वे हेडिंग्ली में जीतना चाहते थे, लेकिन अब उम्मीद है कि वे कल यहां शानदार जीत दर्ज करेंगे।
ट्राॅट ने आगे कहा- मैं ईमानदारी से यहां आकर और उस पारी का गवाह बनकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मुझे याद नहीं आता कि उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों को एक भी मौका दिया हो। जिस तरह से उन्होंने गियर बदला, अपनी मर्जी से छक्के लगाए, बिना किसी स्लोगन के, सिर्फ शुद्ध क्रिकेट शॉट लगाए, वह कुछ खास पारी थी।
दूसरी ओर, आपको बता दें कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड को बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों से हरा दिया है। टेस्ट क्रिकेट में इस मैदान पर यह टीम इंडिया की पहली ऐतिहासिक जीत है।
You may also like
ब्रिक्स में पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश: पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक
बिहार: कटिहार में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, मंदिर पर पथराव के बाद बिगड़े हालात, मुहर्रम जुलूस के दौरान हुआ था बवाल
प्रधानमंत्री मोदी का ब्रिक्स में सख्त संदेश- आतंकवाद पर नीति नहीं, नैतिकता चाहिए
डायरेक्टर अपूर्व लाखिया का खौफनाक स्काइडाइविंग अनुभव: जान बचाने के लिए किया ये काम!
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' में एमसी स्क्वायर का नया गाना 'राज करेगा मालिक' क्यों है खास?