आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से शिकस्त दी। राजस्थान ने 15.5 ओवरों में ही 210 रन के लक्ष्य का आसानी से पीछा कर लिया। टीम ने इस जीत से प्लेऑफ की उम्मीदें भी जिंदा रखी है। राजस्थान की जीत के हीरो 14 साल के वैभव सूर्यवंशी रहे, जिन्होंने कमाल की शतकीय पारी खेली।
राजस्थान के लिए मैच विनिंग पारी खेलने के बाद वैभव ने प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब पर कब्जा किया। साथ ही वह हमारे प्लेयर ऑफ द डे भी बने।
वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में ठोका था शतकवैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंदों में 7 चौके और 11 छक्कों की मदद से 101 रन की पारी खेली। उन्होंने मात्र 17 गेंदों में अर्धशतक और 35 गेंदों में शतक पूरा किया था। वह आईपीएल में अर्धशतक और शतक ठोकने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने। साथ ही यूसुफ पठान (37 गेंद) के रिकॉर्ड को तोड़ वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बन गए हैं। इस लिस्ट में क्रिस गेल (30 गेंद) पहले स्थान पर है।
बता दें, वैभव सूर्यवंशी ने अपनी पारी के दौरान मोहम्मद सिराज से लेकर ईशांत शर्मा और वॉशिंगटन सुंदर समेत गुजरात के सभी गेंदबाजों के धागे खोल दिए। ईशांत के एक ओवर में तो 14 साल के इस खिलाड़ी ने 28 रन ठोके। इसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल थे।
मैच विनिंग पारी के बाद वैभव सूर्यवंशी ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा,
“यह बहुत अच्छा अहसास है। यह आईपीएल में मेरा पहला शतक है और यह मेरी तीसरी पारी है। टूर्नामेंट से पहले प्रैक्टिस के बाद यहां रिजल्ट दिखा है। मैं बस गेंद देखता हूं और खेलता हूं। जायसवाल के साथ बल्लेबाजी करना अच्छा है, वह मुझे बताते हैं कि क्या करना है और वह सकारात्मक चीजों को शामिल करते हैं। आईपीएल में शतक बनाना मेरा सपना रहा है और आज यह सच हो गया। कोई डर नहीं है। मैं ज्यादा नहीं सोचता, मैं सिर्फ खेलने पर ध्यान केंद्रित करता हूं।”
You may also like
घर में रखी इन चीजों को कभी न छोड़ें खाली, बन सकती हैं वास्तु दोष का कारण ⤙
चरित्रहिन होती हैं ऐसी महिलाएं, कर देती है परिवार का विनाश, जाने इनके लक्षण ⤙
महिलाओं के शारीरिक लक्षण और परिवार पर उनका प्रभाव
परिवार में सुख समृद्धि चाहते है तो इन वास्तु नियमों का रखे ध्यान, घर में बढ़ेगी बरकत और खुशहाली ⤙
बहुत कम लोगों को आते है ये सपनें, अगर आपको आये तो समझ लेना बहुत जल्दी होने वाला है आपका भाग्य उदय ⤙