इस समय का महत्वपूर्ण मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है।
दोनों ही टीमों को इस मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो उन्होंने आईपीएल 2025 में 9 मैच में 6 में जीत दर्ज की है जबकि 3 मैच वह हार चुके हैं। टीम के 12 अंक हैं और वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में चौथे पायदान पर है। अपने पिछले मैच में मेजबान को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो उन्होंने 9 मैच में सिर्फ तीन में जीत दर्ज की है और सात अंक के साथ टीम आईपीएल 2025 की अंक तालिका में सातवें पायदान पर है। इस मैच को टीम अपने नाम जरुर करना चाहेगी। इस समय खेले जा रहे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी प्लेइंग XI में कोई भी बदलाव नहीं किया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। चेतन सकारिया दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भाग नहीं ले रहे हैं और उनकी जगह बेहतरीन ऑलराउंडर अनुकूल रॉय को प्लेइंग XI में शामिल किया गया है। इस मैच में शानदार खिलाड़ी अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। दिल्ली कैपिटल्स भी पिछले मैच में हार झेलने के बाद इस मुकाबले में जबरदस्त वापसी करने को देखेगी। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग XI।
यहां जाने क्या है दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग XI दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI:फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुश्मंथ चमीरा, मुकेश कुमार
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग XI:रहमानुल्लाह गुरबाज़, सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंकृष राघुवंशी, आंद्रे रसेल, रोवमन पॉवेल, हर्षित राणा, अनुकुल रॉय, वरुण चक्रवर्ती
You may also like
एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट बना रहे अनिल अंबानी, भारत ग्रीन पावर का बनेगा हब!
सावधान: हाई ब्लड प्रेशर आपको बना सकता है बहुत ही अधिक बीमार, इससे बचने के लिए खाएं यह तीन फल
मौत के बाद बॉडी में आने लगते हैं ऐसे बदलाव.. कई लोगों को मरते देख चुकी नर्स ने किए चौंकाने वाले खुलासे 〥
MP Board Result 2025: How to Check Class 10, 12 Results Online at mpbse.nic.in
उज्जैन: महाकाल मंदिर में आद्य गुरु श्री शंकराचार्य जी का पूजन किया