सोशल मीडिया पर आज 18 अप्रैल को एक इंस्टा स्टोरी की फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद क्रिकेट फैंस यह जानना चाहते हैं कि क्या पैट कमिंस ने जारी सीजन के बीच सनराइजर्स हैदराबाद का साथ छोड़ दिया है।
बता दें कि आज शुक्रावार को पैट कमिंस की वाइफ बैकी कमिंस ने एक इंस्टा स्टोरी पोस्ट की है। इस इंस्टाग्राम स्टोरी में बैकी और कमिंस नजर आ रहे हैं, तो दूसरी फोटो में बहुत सारे लगेज की एक फोटो है।
इस स्टोरी को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- Goodbye India, We have loved visiting this beautiful country (गुडबॉय इंडिया, हमें इस खूबसूरत देश की यात्रा बहुत पसंद आई) कमिंस की पत्नी ने यह स्टोरी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार विकेट से हार के बाद आई है, जिसके बाद फैंस कयास लगाने लगे हैं कि कमिंस ने हैदराबाद की इस हार के बाद, टीम का साथ बीच सीजन में ही छोड़ दिया है।
लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक फ्रेंचाइजी की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान या पोस्ट नहीं आई है, जिसमें कमिंस के भारत छोड़ने की बात शामिल है। यानि कि यह सिर्फ एक अफवाह है कि कमिंस ने आईपीएल 2025 को बीच में छोड़ दिया है। हो सकता है कि कमिंस अपनी पत्नी को एयरपोर्ट पर छोड़ने गए हों।
देखें बैकी द्वारा शेयर की गई इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशाॅटखैर, जारी सीजन में हैदराबाद टीम के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो टीम ने खेले सात मैचों में से सिर्फ 2 में जीत हासिल की है, जबकि पांच मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। साथ ही कमिंस के प्रदर्शन के बारे में बताएं तो कमिंस ने खेले गए 7 मैचों में 36 की खराब औसत और 10.21 की महंगी इकाॅनमी से कुल 7 विकेट अपने नाम किए हैं।
You may also like
संजय बांगर ने घरेलू मैदान पर आरसीबी की तीसरी हार पर दी प्रतिक्रिया, कहा- पिच को लेकर चिंतित होगी टीम
राशा थडानी के साथ आईपीएल मैच देखकर बाहर निकले इब्राहिम अली खान, कैमरे को देखते ही साइट कट लिए छोटे नवाब!
डायबिटीज के मरीजों पर तनाव का असर: कैसे बिगड़ता है ब्लड शुगर लेवल और कैसे करें कंट्रोल
लॉरेंस बिश्नोई का दुश्मन, बंबीहा गैंग का सरगना, कनाडा से भारत लाया जाएगा नीरज फरीदपुरिया, जानें क्या तैयारी
Uttar Pradesh Launches Verification Drive for Old Age Pension Beneficiaries: Ineligible Applicants to Be Removed