Next Story
Newszop

अगर RCB को पहुंचना है टॉप-2 में तो अगले तीन मैच में उन्हें करना होगा ऐसा प्रदर्शन

Send Push
RCB (Pic Source-X)

आईपीएल 2025 के 34वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना पंजाब किंग्स से होगा। यह मैच 18 अप्रैल को शाम 7ः30 बजे से बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले में शानदार जीत हासिल की थी। बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को उनके घर पर 9 विकेट से शिकस्त दी थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम रजत पाटीदार की कप्तानी में 6 मैचों में चार जीत दर्ज की है।

RCB 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। अगर RCB को इस सीजन टॉप-2 में जगह पक्की करनी है तो उन्हें आने वाले 3 मैचों में विनिंग स्ट्रीक को बरकरार रखना होगा। इसी बीच हम आपको बताएंगे कि RCB के अगले तीन मैच कब और किस टीम के साथ होंगे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स, मैच 34

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का अगला मैच पंजाब किंग्स के साथ है। दोनों ही टीमें इस सीजन अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में इस मुकाबले में फैंस को कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। अगर RCB को पॉइंट्स टेबल में इस सीजन टॉप 2 में रहना है तो उन्हें इस मैच में अपना मोमेंटम बरकरार रखना होगा।

पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मैच 37

RCB को अपना अगला दोनों मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ ही खेलना है। हालांकि दूसरा मैच 20 अप्रैल को न्यू चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्टेडियम में खेला जाएगा। वहां भी RCB जीत दर्ज कर टॉप 2 में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। हालांकि रजत पाटीदार की टीम के लिए ये उतना आसान नहीं होगा क्योंकि पंजाब की टीम भी इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स, मैच 42

पंजाब से दो मैच खेलने के बाद RCB का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। ये मैच बेंगलुरु की टीम अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी। यहां भी पाटीदार एंड कंपनी जीत दर्ज करना चाहेगी। अगर RCB अगले तीन मुकाबले जीतने में कामयाब रहती है तो उनके टॉप 2 में बने रहने के चांस ज्यादा रहेंगे। ऐसे में उन्हें पहला क्वालीफायर खेलने का मौका मिलेगा। जहां वो जीत दर्ज करके सीधे फाइनल में जगह पक्की कर सकते हैं।

Loving Newspoint? Download the app now