भारतीय टी20आई कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप की जीत के बाद ‘जीतो कनेक्ट 2025’ के दौरान अपने करियर का सबसे बड़ा अफसोस बताया। उनकी निजी ख्वाहिश थी कि वे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलें। अफसोस कि ऐसा न हो सका, परन्तु सूर्या ने धोनी के विरुद्ध आईपीएल में कई दफा खेला है।
सूर्या ने बताया कि जब वे धोनी के विरुद्ध खेलते थे तब उन्होंने माही को विकेटों के पीछे कई दफा देखा है और सूर्या ने यह भी बताया कि धोनी से उन्होंने शांत मन से नियंत्रित होकर खेलना, और मुश्किल परिस्थितियों में खेल की जरूरत को परखने की कला सीखी है।
हाल ही में हुए एशिया कप में भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में विजयी रही। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर एक और एशिया कप का ख़िताब अपने नाम कर लिया। कप्तान सूर्या की यह पहली प्रतियोगिता थी जिसमें वे विजयी रहे और उन्होंने भारतीय दल का शानदार नेतृत्व भी किया।
सूर्य ने रोहित और विराट की कप्तानी में खेलने पर भी की चर्चा35 वर्षीय सूर्य ने विराट के नेतृत्व में 2021 में पहली बार खेला जो कि उनका डेब्यू सीरीज भी था। यह सीरीज भारत में इंग्लैंड के विरुद्ध खेली गयी थी। विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि विराट हर खिलाड़ी से उम्मीद रखते थे कि वे अपना सर्वोत्तम प्रयास करें और देश को मैच जिताएँ। उनकी क्रिकेट ग्राउंड के भीतर और बाहर ऊर्जा अलग श्रेणी की है। इसलिए वे अलग थे।
रोहित शर्मा की बात करते हुए सूर्या ने बताया कि पूर्व भारतीय कप्तान रोहित के साथ उन्होंने बहुत समय बिताया है और भारतीय टीम के साथ ही साथ आईपीएल में भी उनके साथ खेला है। सूर्या ने बताया कि रोहित हमेशा युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते थे और उनकी किसी भी जरूरत के लिए चौबीसों घंटे हाजिर रहते थे और किसी भी सलाह के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले रहते थे। यह एक ऐसी खूबी है जो मैंने किसी और कप्तान में नहीं देखी।
You may also like
12 घंटे के बाद दूसरी मुठभेड़, शोभित ठाकुर की हत्या में फरार 25-25 हजार के दो और इनामी आरोपित गिरफ्तार
स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सहित तीन लोग हुए साइबर अपराधियों के शिकार
रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी का समर्थन, न्याय की मांग
The Conjuring: Last Rites ने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
सरसंघचालक के दायित्व पर रहते हुए हेडगेवार स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में जेल गए: त्रिलोक