Next Story
Newszop

'मुझे ज्यादा समय तक बाहर बैठना पड़ा, जिससे मैं परेशान हो गया' रिटायरमेंट को लेकर आर अश्विन ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Send Push
R Ashwin (Photo Source: X)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज 2024-25 के दौरान, अनुभवी पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने रिटायरमेंट की घोषणा कर, क्रिकेट फैंस को चौंका दिया था। उस दौरे पर अश्विन ने सिर्फ दूसरा टेस्ट मैच खेला था, और तीसरे टेस्ट मैच के लिए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है।

इसके बाद, अश्विन ने चौथे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले काॅन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया था। तो वहीं, अब हाल में ही अश्विन ने अपने रिटायरमेंट को लेकर पूर्व भारतीय कोच व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के साथ बातचीत के दौरान बड़ा खुलासा किया है। अश्विन ने कहा है कि मुझे टीम से ज्यादा समय तक बाहर बैठना पड़ रहा था, और मैं इस बात से काफी परेशान था।

अश्विन ने रिटायरमेंट को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

बता दें कि हाल में अपने यूट्यूब शो कुट्टी स्टोरीज के लेटेस्ट एपिसोड में अश्विन ने कहा- “मुझे लगता है कि यह बस समय की बात थी, और मैं अपनी जिंदगी में कहाँ खड़ा था, है ना? मुझे लगता है कि मैं काफी बूढ़ा हो गया था, यह मुझे मानना पड़ेगा।”

अश्विन ने आगे कहा “लेकिन दौरों पर जाना, और आप जानते हैं, ज्यादातर समय बाहर बैठना, आखिरकार यह मुझ पर हावी हो गया और मैं परेशान हो गया। मेरा मतलब यह नहीं कि मैं टीम में योगदान नहीं देना चाहता, बल्कि आप सोच रहे हैं कि क्या मैं घर पर रहकर बच्चों के साथ समय बिताना पसंद करूँगा। वे भी बड़े हो रहे हैं, और मैं असल में क्या कर रहा हूँ? उन्होंने इसे एक अहसास का पल बताते हुए कहा।”

साथ ही बता दें कि अश्विन ने इस शो में कहा कि वह हमेशा से 34-35 की उम्र तक इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होना चाहते थे। लेकिन परिस्थितियों की वजह से वह 37-38 साल तक भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव रहे।

Loving Newspoint? Download the app now