आज यानी 8 अप्रैल को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच का बेहतरीन मैच खेला गया था। इस मैच को पंजाब किंग्स ने 18 रन रहते अपने नाम किया। पंजाब किंग्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर से निराशाजनक प्रदर्शन किया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 219 रन बनाए।
टीम की ओर से युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंद पर 7 चौके और 9 छक्कों की मदद से 103 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान युवा बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। प्रियांश आर्या कि इस पारी की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की है।
प्रियांश आर्या के अलावा शशांक सिंह ने भी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 52* रन का योगदान दिया जबकि मार्को जानसेन ने 34* रन का योगदान दिया। हालांकि इन तीन खिलाड़ियों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज पंजाब किंग्स की ओर से इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। कप्तान श्रेयस अय्यर 9 रन बनाकर आउट हो गए थे जबकि ग्लेन मैक्सवेल भी एक ही रन बना पाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने शुरुआत तो काफी अच्छी की लेकिन मिडिल ऑर्डर में उन्होंने निराशाजनक बल्लेबाजी की। टीम ने मिडिल ऑर्डर में बाउंड्री भी कम जड़े और विकेट भी खो दिए। यही इस मैच का टर्निंग पॉइंट रहा।
एक बार फिर फ्लॉप रहा चेन्नई सुपर किंग्स का बल्लेबाजी लाइनअपटीम की ओर से सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 69* रन की बहुमूल्य पारी खेली। हालांकि वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शिवम दुबे ने भी 42 रन का योगदान दिया जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने 27 रन बनाए। पंजाब किंग्स की ओर से लोकी फर्गुसन ने 2 विकेट झटके।
You may also like
सलमान खान की सुरक्षा पर खतरा: दुश्मन जेल से बाहर
राजस्थान में कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव! PCC ने गठित की 10 नई जिला कांग्रेस कमेटियां, देखिए पूरी लिस्ट
Flipkart Sale Alert: Samsung Galaxy S24 Plus 5G Now Available at ₹52,999 — Limited Stock!
पंजाब किंग्स को लगा तगड़ा झटका, ये तूफानी गेंदबाज हुआ IPL 2025 से बाहर
मप्र कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावाें काे मिल सकती है मंजूरी