Next Story
Newszop

IPL 2025: LSG vs MI, मैच-16, इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

Send Push
LSG vs MI (Photo Source: Getty Images)

का महत्वपूर्ण मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 4 अप्रैल को खेला जाना है। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है।

अभी तक आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने तीन मैच खेले हैं जिसमें से एक में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि दो मैच वह हार गए हैं। मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो टीम ने दो मैच में एक में जीत दर्ज की है जबकि एक वह हार गए हैं। इन दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को आगामी मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।

दोनों ही टीमों के बल्लेबाज इस समय टॉप फॉर्म में है और आगामी मैच में उन्हें अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं आईपीएल 2025 के 16वें मैच के खिलाड़ियों के बीच के जबरदस्त भिड़ंत के बारे में।

1- मिचेल मार्श बनाम ट्रेंट बोल्ट image Mitchell Marsh (Pic Source-X)

मिचेल मार्श ने लखनऊ की ओर से आईपीएल 2025 के अपने शुरुआती दो मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए दो अर्धशतक बनाए थे। हालांकि सलामी बल्लेबाज पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए थे। मिचेल मार्श को मुंबई इंडियंस के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाते हुए देखा जा सकता है।

इस मैच में उनका सामना घातक तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट से जरूर होगा जो पावरप्ले में किसी भी टीम के खिलाफ काफी आक्रामक साबित हो सकते हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों का आमना-सामना आईपीएल में सिर्फ 17 गेंद के लिए हुआ है जिसमें सलामी बल्लेबाज ने 170.58 के स्ट्राइक रेट से 29 रन बनाए हैं और एक बार भी अपना विकेट खोया नहीं है।

यह भी देखें:

2- रोहित शर्मा बनाम शार्दुल ठाकुर image Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)

मुंबई इंडियंस के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा अभी तक आईपीएल 2025 में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। उनका आईपीएल में तो काफी अच्छा रिकॉर्ड रहा है लेकिन इस सीजन उन्हें मुंबई इंडियंस की ओर से बड़ा स्कोर बनाते हुए देखा नहीं गया है। लखनऊ के खिलाफ धाकड़ सलामी बल्लेबाज को मैच विनिंग पारी खेलते हुए देखा जा सकता है।

मेजबान की ओर से बेहतरीन तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर से रोहित शर्मा का सामना जरूर होगा। इन दोनों ही खिलाड़ियों का सामना आईपीएल में काफी बार हो चुका है। रोहित ने ठाकुर के खिलाफ 59 गेंद पर 80 के औसत से 80 रन बनाए हैं और सिर्फ एक बार ही अपना विकेट खोया है। रोहित का रिकॉर्ड शानदार तेज गेंदबाज के खिलाफ काफी अच्छा रहा है।

3- सूर्यकुमार यादव बनाम रवि बिश्नोई image SuryaKumar Yadav (Photo Source: IPL/BCCI)

सूर्यकुमार यादव ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 27* रन की तूफानी पारी खेली थी। उनकी बल्लेबाजी को देख तमाम फैंस खुश थे। अब आगामी मैच में भी उन्हें लखनऊ के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।

हालांकि लखनऊ के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। यही नहीं शानदार स्पिनर रवि बिश्नोई के खिलाफ भी वह अभी तक अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे हैं। सूर्यकुमार यादव ने रवि बिश्नोई के खिलाफ 32 गेंद पर सिर्फ 13 के औसत और 121.87 के स्ट्राइक रेट से 39 रन बनाए हैं। घातक स्पिनर ने तीन बार सूर्यकुमार यादव को आईपीएल में आउट किया है। आगामी मैच में इन दोनों ही खिलाड़ियों की टक्कर काफी मजेदार होगी।

यह भी पढ़ें:

Loving Newspoint? Download the app now