Top News
Next Story
Newszop

LLC 2024: लो स्कोरिंग मैच में कोणार्क सूर्या ओडिसा ने मणिपाल टाइगर्स को 2 रन से हराया

Send Push
Konark Suryas Odisha Innings (Image Credit- Twitter X)

Legends League Cricket 2024: लीजेंड्स लीग क्रिकेट की आज 20 सितंबर से शुरुआत हो चुकी है। पहला मैच कोणार्क सूर्या ओडिसा और मणिपाल टाइगर्स के बीच खेला गया। बता दें कि जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ओडिसा ने 2 रन से जीत हासिल की है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए कोणार्क सूर्या ओडिसा ने 105 रनों का टारगेट जीत के लिए मणिपाल टाइगर्स के सामने रखा। तो वहीं इस टारगेट का पीछा करते हुए टाइगर्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रनों की जरूरत होती है, लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान आखिरी ओवर में सिर्फ 10 रन खर्चते हैं और अपनी टीम को 2 रन से मैच जिता देते हैं।

कोणार्क सूर्या ओडिसा बनाम मणिपाल टाइगर्स मैच का हाल

मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो मणिपाल टाइगर्स ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। तो वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए कोणार्क सूर्या ओडिसा ने निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 104 रन ही बना पाई। टीम में मौजूद बड़े नाम जैसे अंबाती रायडु (8), केविन ओ ब्रायन (6) और राॅस टेलर (14) बड़ी पारी नहीं खेल पाए।

जबकि कप्तान इरफान पठान 18 रन बनाकर टाॅप स्कोरर रहे। तो वहीं टाइगर्स की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो अनुरीत सिंह और Obus Pienaar को 2-2, तो शेल्डन काॅटरेल, राहुल शुक्ला और कप्तान हरभजन सिंह को 1-1 विकेट मिला।

इसके बाद जब मणिपाल टाइगर्स कोणार्क सूर्या ओडिसा से मिले 105 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 102 रन ही बना पाई और मैच में उसे 2 रन से हार का सामना करना पड़ा।

हालांकि, डेनियल क्रिश्चन (30) और Obus Pienaar (34) ने अपनी टीम को मैच जिताने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला पाए। तो वहीं अंत में कोणार्क सूर्या ओडिसा ने शानदार गेंदबाजी की और मैच को अपने नाम किया। टीम के लिए शाहबाज नदीम, विनय कुमार और दिनशान मनुवीरा को 2-2 मिले। इसके अलावा इरफान पठान और बेन लुगीन को 1-1 विकेट मिला।

Loving Newspoint? Download the app now