श्रेयस अय्यर के लिए गजब की कप्तानी कर रहे हैं, साथ ही उनका बल्ला भी जमकर चल रहा है। इस बीच टीम के सोशल मीडिया पर कप्तान साहब का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें अय्यर फैन्स के साथ एक खास काम करते हुए नजर आ रहे हैं और वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
आज पंजाब टीम के सामने होगी चेन्नई की चुनौतीवहीं में आज दो मैच खेले जाएंगे, पहले मैच में LSG टीम के सामने KKR होगी और ये मैच दोपहर में खेला जाएगा। वहीं दूसरे मैच में पंजाब किंग्स का सामना CSK से होगा, एक तरफ अय्यर की टीम गजब की लय में नजर आ रही है तो दूसरी तरफ चेन्नई टीम लगातार हार की कहानी लिख रही है और अब देखना होगा की इस मैच में जीत किसकी होती है।
जब श्रेयस अय्यर ने करवाई फैन्स को कैच प्रैक्टिस…*पंजाब किंग्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है काफी ज्यादा वायरल।
*इस वीडियो में टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर एक अतरंगी काम करते हुए नजर आए।
*अभ्यास देखने आए फैन्स को कैच प्रैक्टिस करवाते दिखे कप्तान अय्यर इस दौरान।
*Stands में खड़े फैन्स ने पकड़े शानदार कैच, श्रेयस अय्यर ने भी की उनकी तारीफ।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
पंजाब किंग्स ने अभी तक इस सीजन तीन मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को एक में हार और दो में जीत मिली है। दूसरी ओर श्रेयस अय्यर का बल्ला भी जमकर बोला है, अय्यर ने इन तीन मैचों में कुल 159 रन बनाए हैं। साथ ही इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी निकले हैं, ऐसे में अब CSK के खिलाफ होने वाले मैच में उनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी सभी को। लेकिन पंजाब की तरफ से अभी तक युजी चहल ने वो कमाल नहीं किया है, जिसके लिए वो हमेशा से जाने जाते हैं।
You may also like
आयुर्वेदिक पाउडर से तेजी से घटाएं वजन और पाएं स्वास्थ्य लाभ
आज का वृश्चिक राशिफल, 17 अप्रैल 2025 : करियर में मिश्रित परिणाम मिलेंगे, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें
दुनिया की 10 सबसे टफ डिग्रियां कौन सी हैं? इन्हें पाने में छूट जाते हैं अच्छे-अच्छों के पसीने!
17 अप्रैल से होने वाली है इन राशियों में दुर्गा जी की कृपा होगा लाभ देखिए…
Daily Horoscope for April 17, 2025: Insights Into Your Zodiac Sign's Fortune