IPL 2025 का 33वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की बात करें तो उन्होंने इस सीजन अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 में उन्होंने जीत दर्ज की है और वो 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर हैं।
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो उन्होंने भी 6 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें भी दो में जीत मिली है और वो पॉइंट्स टेबल में नौंवें नंबर पर हैं। दोनों टीमों के बीच खेले जाने इस मैच से पहले हम आपको बताएंगे कि MI vs SRH मैच के दौरान वानखेड़े स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहेगा।
MI vs SRH वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्टदोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाल मिट्टी की पिच पर खेला जाना है और यह पिचें बैटिंग फ्रेंडली होती है। वानखेड़े की छोटी बाउंड्री की वजह से मैच हाईस्कोरिंग होने की संभावना और बढ़ जाती है। ऐसे में आज फैंस उम्मीद करेंगे कि दोनों टीमें बड़ा स्कोर बनाए और मुकाबला कड़ा हो। हालांकि वानखेड़े में मुख्य सवाल यह है कि क्या ओस कोई भूमिका निभाएगी। अगर मैदान पर ओस पड़ती है तो दोनों टीमों की नजरें टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने पर होगी, क्योंकि इस मैदान पर टारगेट चेज करना आसान होता है।
वानखेड़े स्टेडियम IPL रिकॉर्ड और आंकड़ेमैच- 118
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 55
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 63
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 61
टॉस हारकर जीते गए मैच- 57
हाईएस्ट स्कोर- 235/1
लोएस्ट स्कोर- 67
हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 214/4
औसत रन प्रति विकेट- 27.21
औसत रन प्रति ओवर- 8.55
पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 169.69
MI vs SRH: मुंबई का वेदर रिपोर्ट
मुंबई में फैंस को पूरा एक्शन देखने को मिलेगा। 17 अप्रैल को मुंबई में बारिस की संभावना नहीं है। दिन का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक होने वाला है। मुकाबला शुरू होने के दौरान इसमें कमी देखने को मिलेगी, जिससे प्लेयर्स को तेज गर्मी और उमस से राहत जरूर मिलेगी। शाम को यहां पर ओस पड़ने की भी उम्मीद जताई जा रही है।
You may also like
बगावत पर उतरी Israeli army, नेतन्याहू सरकार ने दे डाली है ये चेतावनी
नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार को कानून का सामना करना होगा : केशव प्रसाद मौर्य
'हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट फिर से डराने को तैयार, विक्रम भट्ट से आनंद पंडित और महेश भट्ट ने मिलाया हाथ
गाजियाबाद कमिश्नर के तबादले पर बजे ढोल, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा, समाज याद रखेगा अत्याचार
नाभि में रूई क्यों आती है? आपके साथ भी आ रही समस्या? तो अभी करें ये उपाय ☉