जब भी MI बनाम RCB का मैच होता है, तो कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ फिर से देखने को मिला, जहां इस बार बुमराह और विराट का एक वीडियो फैन्स को खासा पसंद आ रहा है। साथ ही इस वीडियो में दोनों खिलाड़ियों के बीच की मस्ती-मजाक देखने लायक है।
विराट कोहली ने कड़क पारी खेली थी MI के खिलाफकी कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के खिलाफ RCB टीम ने जीत अपने नाम की थी, साथ ही इस दौरान विराट कोहली का बल्ला भी जमकर चला। जहां MI के खिलाफ विराट ने कुल 42 गेंदों का सामना किया था, इस दौरान उनके बल्ले से 67 रन निकले थे। साथ ही विराट ने अपनी पारी में 8 चौकों के अलावा 2 छक्के भी जड़े थे।
विराट और बुमराह की यारी है सबसे ज्यादा प्यारी*RCB और मुंबई के बीच हुए मैच के दौरान देखने को मिला एक गजब का नजारा।
*जहां और जसप्रीत बुमराह मैच के बीच करते दिखे मस्ती-मजाक।
*पहले दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को देख हंस रहे थे, फिर विराट ने मारा बुमराह को धक्का।
*वहीं दोनों खिलाड़ियों के बीच ये पल देख स्टेडियम में मौजूद फैन्स हो गए थे उत्साहित।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
IPL 2025 में RCB अलग लय में ही क्रिकेट खेल रही है, जिसे देख हर कोई हैरान है। इस टीम ने अभी तक कुल चार मैच खेले हैं, जिसमें से RCB को सिर्फ एक में हार का सामना करना पड़ा है और बाकी के तीन मैच टीम ने जीते हैं। जिसके बाद ये टीम अंक तालिका के तीसरे स्थान पर है 6 अंक के साथ में। दूसरी ओर रजत पाटीदार की कप्तानी की हर कोई तारीफ कर रहा है, साथ ही उन्होंने MI के खिलाफ दमदार पारी भी खेली थी। वहीं फैन्स MI टीम के प्रदर्शन से काफी ज्यादा निराश नजर आ रहे हैं।
You may also like
फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकी देने वाला व्यक्ति मानसिक रोगी निकला
क्या है रिलेशनशिप इंश्योरेंस? जानें इस अनोखे बीमा के बारे में
Job News: पुलिस होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए कल है आवेदन करने की अन्तिम तारीख
गुरुग्राम के रहने वाले इस युवा ने कारोबार शुरू करने के लिए निकाला सबसे अलग आइडिया, पुराने स्मार्टफोन बना देते हैं नए
व्यवहार न्यायालय में 10 मई को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन