नई दिल्ली: मार्च महीने के अंत के साथ ही ऑटो सेक्टर की कंपनियों ने अपने मार्च महीने की ऑटो बिक्री के आंकड़े पेश करने शुरू कर दिए हैं. इसी क्रम में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, अशोक लीलैंड, आयशर मोटर्स, टीवीएस मोटर्स, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और रॉयल एनफील्ड जैसी कंपनी ने अपने ऑटो सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं. Tata Motors मार्च ऑटो सेल्सटाटा ग्रुप की दिग्गज चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने मार्च 2025 की सेल आंकड़े जारी कर दिए हैं जिसके मुताबिक मार्च महीने में कंपनी ने 90500 यूनिट की बिक्री किया है 1 साल पहले यानी 2024 के मार्च में कंपनी ने 90822 यूनिट की सेलिंग किया थी अर्थात कंपनी का सालाना आधार पर सेल सपाट ही रहा है. मार्च महीने की टोटल कमर्शियल व्हीकल सेल तीन फ़ीसदी से गिरकर के 41122 यूनिट रिपोर्ट हुई है जबकि पैसेंजर व्हीकल की सेल्स तीन फ़ीसदी से बढ़कर 51872 यूनिट पर रिपोर्ट हुआ है. Maruti Suzuki मार्च ऑटो सेल्समारुति सुजुकी ने मार्च महीने में कुल 192984 यूनिट की बिक्री की है जो सालाना आधार पर तीन फ़ीसदी की बढ़त को दर्शा रही है एक साल पहले यानी मार्च 2024 में कंपनी ने 187,176 यूनिट का सेल किया था. Ashok Leyland मार्च ऑटो सेल्सअशोक लीलैंड ने 2025 के मार्च महीने में सालाना आधार पर अपनी बिक्री में 6 फ़ीसदी की ग्रोथ के साथ 24060 यूनिट की बिक्री किया है. वहीं 1 साल पहले के मार्च 2024 में कंपनी ने 22736 यूनिट का सेल किया था. Eicher Motors मार्च ऑटो सेल्सआयशर मोटर्स ने 2025 के मार्च महीने में करीब 12094 यूनिट की बिक्री किया है जो सालाना आधार पर 7.6 फ़ीसदी की बढ़त को दर्शा रही है इससे पहले कंपनी ने मार्च 2024 में कुल 11242 यूनिट की बिक्री किया थी. TVS Motor मार्च ऑटो सेल्सटीवीएस मोटर ने पिछले 5 मार्च महीने में 414687 यूनिट की बिक्री किया है जो सालाना आधार पर 17 फ़ीसदी की बढ़त को दर्शा रही है 1 साल पहले के मार्च महीने में कंपनी ने 354592 यूनिट का बिक्री किया था. M&M मार्च ऑटो सेल्समहेंद्र एंड महिंद्रा कंपनी की ओवरऑल ऑटो सेल्स 23 फ़ीसदी से बढ़कर के 83894 यूनिट पर रिपोर्ट हुई है. महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी ने मार्च महीने में सव सेल्स 18 फ़ीसदी से बढ़कर के 48048 यूनिट पर रिपोर्ट हुई है. जबकि मार्च महीने की ट्रैक्टर सेल 32582 यूनिट की थी. Royal Enfield मार्च ऑटो सेल्स रॉयल एनफील्ड कंपनी ने बताया है कि उन्होंने मार्च महीने में सालाना आधार पर 34 फ़ीसदी की बढ़त के साथ 101021 यूनिट की बिक्री किया है 1 साल पहले यानी मार्च 2024 में कुल 75551 यूनिट का बिक्री किया था. कंपनी ने बताया कि 350 सीसी मोटरसाइकिल की सेल्स मार्च महीने में 32 फ़ीसदी की सालाना दर से बढ़कर के 87312 यूनिट पर रिपोर्ट हुई है.
You may also like
Jodhpur घूमने आये अमेरिकी टूरिस्ट के पास सैटेलाइट फोन मिलने से मचा हड़कंप, चीनी कनेक्शन मिलने पर जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
वक्फ बिल पर यूपी में भी तेज हुई सियासी गोलबंदी, विपक्ष अल्पसंख्यकों की लामबंदी पर मेन फोकस
एक साथ प्रेग्नेंट हुई मां-बेटी. आल्ट्रासाउंड कराने पहुंची हॉस्पिटल. बाप का नाम देखकर डॉक्टर की भी फटी रह गई आंखें ⁃⁃
मदर इंडिया जैसी फ़िल्में बनाने वाले महबूब ख़ान के स्टूडियो की कहानी, जो आज भी सितारों का 'महबूब' है
वक्फ बिल पर नीतीश की पार्टी में सियासी बवंडर, JDU के 5 मुस्लिम नेताओं ने छोड़ा साथ, डैमेज कंट्रोल में जुटे पॉलिटिकल मैनेजर