अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल की देर रात टैरिफ की घोषणाएं की. रोज गार्डन में आयोजित 'मेक अमेरिका वेल्थी अगेन' कार्यक्रम में फिर से डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी फर्स्ट पर जोर दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आधी रात से हम सभी विदेशी निर्मित ऑटोमोबाइल पर 25% टैरिफ लागू कर रहे हैं. ट्रंप का कहना है कि यदि कर अमेरिका में बनी है तो आपको ब्याज दर में कटौती मिलेगी अमेरिका में ऐसा कभी नहीं हुआ है. 25% का ऑटो टैरिफअमेरिका द्वारा सभी विदेशी निर्मित ऑटोमोबाइल्स पर 25% का टैरिफ 2 अप्रैल से लागू हो चुका है. जिसका उद्देश्य अमेरिका के ऑटो उद्योग को संरक्षण देना और घरेलू विनिर्माण को प्रोत्साहित करना है. इसके अलावा अमेरिकी प्रेसिडेंट ने यह भी बताया कि अमेरिकी आयातों पर 10% बेस इंट्रेस्ट भी जोड़ा जाएगा. ऑटो टैरिफ के बारे में प्रेसिडेंट ट्रंप ने 26 मार्च को घोषणा की थी. किन वाहनों पर लगेगा ऑटो टैरिफयह 25% का ऑटो टैरिफ़ सभी वाहनों पर लगेगा, जो अमेरिका के बाहर बने हैं. यानी यूरोप, जापान, दक्षिण कोरिया, चीन या किसी अन्य देश से आए वाहनों को 25 प्रतिशत शुल्क चुकाना होगा. वहीं यदि कार्य अमेरिका में असेंबल की गई है, लेकिन उनके कलपुर्जे विदेश से आए हो तो उन्हें इस टैरिफ से मुक्ति मिलेगी. यानी ऐसी कंपनियां जो अमेरिका में उत्पादन सुविधा रखती है, जैसे टोयोटा, बीएमडब्ल्यू, होंडा आदि, तो उन्हें टैरिफ से राहत मिलेगी. क्या होगा आर्थिक प्रभाव ट्रंप प्रशासन का कहना है कि इस ऑटो टैरिफ से उन्हें सालाना 100 अरब डॉलर का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा. जिसका इस्तेमाल वे घरेलू बुनियादी ढांचे और उद्योगों में करेंगे. हालांकि से अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए विदेशी कारों की कीमत में वृद्धि हो जाएगी. इसके अलावा ट्राम प्रशासन का यह भी दावा है कि उनकी नीति से अमेरिकी ऑटो उद्योग में नौकरियां बढ़ेगी. जिससे कई अमेरिकंस को नौकरियां मिलेगी. ऑटो टैरिफ़ पर वैश्विक प्रतिक्रिया ट्रंप के इस ऑटो टैरिफ कि यूरोपीय संघ सहित कनाडा मेक्सिको जैसे व्यापार साझेदारों ने आलोचना की है. मेक्सिको और कनाडा का कहना है कि यह उत्तरी अमेरिका व्यापारिक समझौते के खिलाफ हो सकता है. इसके साथ ही कुछ देशों ने अमेरिका के निर्यात जैसे कृषि उत्पादों या तकनीकी सामानों पर जवाबी टैरिफ लगाने के भी संकेत दिए हैं. ट्रंप के द्वारा टैरिफ की घोषणाएं होने के बाद ट्रेड वॉर की आशंका बढ़ गई है. किसे होगा ज्यादा फायदाअमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए इस ऑटो टैरिफ से सबसे ज्यादा फायदा टेस्ला जैसी उन कंपनियों को होगा जिनका उत्पादन अमेरिका में होता है. वहीं पूरी तरह से आयात पर निर्भर कुछ कंपनियों को इससे भारी नुकसान होगा. वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं पर दबाव बढ़ेगा, क्योंकि कई अमेरिकी कारें भी विदेशी पुर्जों पर निर्भर हैं.
You may also like
आर्थिक तंगी और क्लेश से मिलेगा छुटकारा, आज से ही करें ये उपाय
'लाडो प्रोत्साहन योजना' के तहत बेटियों को मिलेगा 1 लाख तक का लाभ, जानें पूरी डिटेल ⁃⁃
रेप का केस वापस कराने और धमकाने पहुंचा सिपाही युवती की मांग भरकर करनी पड़ी शादी ⁃⁃
राशन कार्ड धारकों के लिए नई सुविधाओं की घोषणा
गोरखपुर में 70 वर्षीय ससुर ने 28 वर्षीय बहू से की शादी, चर्चा का विषय बना