Next Story
Newszop

Honda का धमाकेदार ऑफर, इन जबरदस्त कारों पर गजब का मिल रहा है डिस्काउंट, देखें अब कितनी कम हो गई कीमत

Send Push
नई दिल्ली: होंडा इस महीने एक जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर ला रही है. यह छूट हर जगह अलग अलग है. बता दें कि होंडा अपने ये डिस्काउंट अपनी कई कारों पर दे रही है. जिनमें Honda City, Elevate और second-gen Amaze शामिल हैं. इसमें आपको कैश डिस्काउंट्स, लॉयल्टी बोनस, बायबैक स्कीम, एक्सचेंज ऑफर, कॉर्पोरेट स्कीम और 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी तक का फायदा मिलेगा. आइयें जानते है किन किन कारो पर डिस्काउंट मिल रहे है. Honda City eइस कार पर 65,000 रुपए का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. City के दूसरे वेरिएंट्स पर 63,300 रुपए तक बेनिफिट्स ऑफर मिल रहे हैं, जिनमें SV, V, VX और ZX शामिल हैं. बता दें कि इस कार की कीमत 12.28 से 16.55 लाख रुपए के बीच है. Honda ElevateHonda Elevate एसयूवी पर 76,100 रुपए और Elevate Apex Edition पर 56,100 रुपए तक के बेनिफिट्स देखने को मिल रहे हैं. टॉप-स्पेक एलीवेट ZX CVT पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं एंट्री-लेवल SV और मिड-स्पेक V और VX वेरिएंट पर 56,100 रुपए तक का डिस्काउंट है. Elevate Apex Edition में 35,000 रुपए पर प्रीमियम एक्सेसरीज भी शामिल हैं. बता दें कि Honda Elevate की कीमत 11.91 से 16.73 लाख रुपए के बीच है. Honda Amazeहोंडा कार्स इंडिया second-gen Amaze पर बहुत ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है, यह छूट केवल S वेरिएंट पर ही है. इसके अलावा Amaze S पेट्रोल मॉडल पर करीब 57,200 रुपए, और S CNG वर्जन पर 77,200 रुपए तक की छूट दिख रही है. बता दें कि Amaze की कीमत 7.62 से 9.86 लाख रुपए के बीच है.
Loving Newspoint? Download the app now