Next Story
Newszop

सबसे सस्ती इस 7-सीटर कार के लोग अभी भी है दीवाने, लाखों लोग बने ग्राहक, जानें डिटेल्स

Send Push
भारत की सबसे सस्ती 7-सीटर कार मारुति सुजुकी की ईको (Maruti Suzuki Eeco) है. देश की सबसे सस्ती इस 7-सीटर कार को लोग अभी भी खरीदना पसंद कर रहे हैं. दरअसल, फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में मारुति सुजुकी की ईको ने सेल्स के मामले में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इस दौरान मारुति सुजुकी ईको की कुल 1,35,672 यूनिट की बिक्री हुई है. हालांकि, यह बिक्री इससे पहले वाले फाइनेंशियल ईयर 2023-24 से कम है. फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में मारुति सुजुकी की कुल 1,37,139 यूनिट की बिक्री हुई थी. मारुति सुजुकी ईको की कीमतबात करें मारुति सुजुकी ईको की कीमत तो इस 7-सीटर कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत केवल 5.44 लाख रुपये से शुरू है. वहीं 7-सीटर कार मारुति सुजुकी ईको के टॉप वेरिएंट की कीमत 6.70 लाख रुपये है. इस कार में आपको 5 कलर ऑप्शन मिलते हैं. वहीं मारुति सुजुकी ईको पूरे 13 वेरिएंट में उपलब्ध है. सभी वेरिएंट की कीमत अलग अलग है. मारुति सुजुकी ईको के फीचर्समारुति सुजुकी ईको के फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको कई फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर, इंजन इमोबिलाइजर, EBD के साथ ABS, डुअल फ्रंट एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर और चाइल्ड लॉक जैसे कई फीचर्स हैं. वहीं कार में सेफ्टी के लिए भी कई सारे फीचर्स हैं. इसके अलावा मारुति सुजुकी ईको में 1.2 लीटर का K12N इंजन लगा है. मारुति सुजुकी ईको पेट्रोल मोड में 19.71 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है. वहीं सीएनजी मोड में 26.78 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है.
Loving Newspoint? Download the app now