Next Story
Newszop

मारुति सुजुकी वैगनार अब भी है लोगों की पहली पसंद, बनी भारत की टॉप सेलिंग कार, 2 लाख तक पहुंची बिक्री

Send Push
देश की लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की हैचबैक वैगनआर अभी भी लोगों के बीच छाई हुई है. इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में टॉप 10 सेलिंग कार लिस्ट में सबसे ऊपर मारुति सुजुकी वैगनआर है. इस वित्त वर्ष में मारुति सुजुकी वैगनआर की कुल 1,98,451 यूनिट की बिक्री हुई है. हालांकि, यह बिक्री पिछले साल के मुकाबले कम है. पिछले वित्त वर्ष में यह बिक्री 2,00,177 यूनिट की थी लेकिन फिर भी मारुति सुजुकी वैगनआर भारत की टॉप सेलिंग कार में सबसे ऊपर है. वित्त वर्ष 2024-25 की टॉप 5 सेलिंग कारवित्त वर्ष 2024-25 में टाटा पंच 1.96 लाख यूनिट की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं मारुति सुजुकी क्रेटा 1.94 लाख यूनिट की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर है. इसके अलावा मारुति अर्टिगा 1.90 लाख यूनिट की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर है. मारुति सुजुकी ब्रेजा 1.89 लाख यूनिट की बिक्री के साथ पांचवें स्थान पर हैं. अब भी लोग पसंद कर रहे हैचबैक गाड़ियांवित्त वर्ष 2024-25 में मारुति सुजुकी वैगनआर के अच्छे प्रदर्शन के बाद मारुति सुजुकी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी ने कहा कि कई लोगों को लगता था कि हैचबैक गाड़ियां अब नहीं चलेंगी लेकिन वैगनआर की बिक्री ने दिखा दिया कि अभी भी इस कैटगरी में दम है. कितनी है मारुति सुजुकी वैगनआर की कीमतमारुति सुजुकी वैगनआर की कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 7.33 लाख रुपये तक जाती है.
Loving Newspoint? Download the app now