नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ने पूरे देश में हलचल बढ़ा दी है. इस टैरिफ की वजह से भारतीय परिवार पर क्या असर पड़ने वाला है आइयें जानते है. इस टैरिफ नीति का असर भारतीय अर्थव्यस्था पर क्या पड़ने वाला है. गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से भारत की जीडीपी में 0.19 फीसदी की कमी आ सकती है, जो कि प्रति परिवार सालाना करीब 2396 रुपये की आय में गिरावट के बराबर है. इसकी वजह भारत की मजबूत घरेलू मांग और वैश्विक निर्यात में सीमित हिस्सेदारी (2.4 फीसदी) है. भारत अमेरिका का एक बड़ा व्यापारिक साझेदार है. बता दें कि भारत ने अमेरिका को 395.63 अरब डॉलर मूल्य का सामान अप्रैल से फरवरी 2025 के बीच एक्सपोर्ट किया है. टैरिफ बढ़ने का असर टेक्सटाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और कृषि उत्पादों पर जरूर देखने को मिलेगा. इसका मतलब है भारत हर साल 8 अरब डॉलर के कपड़े और 5 अरब डॉलर के कृषि उत्पाद अमेरिका को भेजता है. ऐसे में बांग्लादेश और वियतनाम जैसे देशों पर ज्यादा टैरिफ लगने से भारतीय उत्पाद पहले से सस्ते हो जाएंगे और एक्सपोर्ट को नया अवसर मिल सकता है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ नीति के तहत सभी देशों पर 10 फीसदी का बेस टैरिफ लगाया गया है. बता दें कि भारत पर 26 फीसदी अतिरिक्त शुल्क जोड़ा गया है. दूसरे देश की बात करें तो चीन पर 34 फीसदी, वियतनाम पर 46 फीसदी, बांग्लादेश पर 37 फीसदी और यूरोपीय संघ पर 20 फीसदी का टैरिफ लागू होगा. इससे साफ पता चल रहा है कि भारत, कंपीटिटिव देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में है, क्योंकि भारतीय सामान अब भी अमेरिकी बाजार में तुलनात्मक रूप से सस्ते रहेंगे.
You may also like
प्रयागराज में मसूद ग़ाज़ी की दरगाह पर फहराया गया भगवा झंडा, क्या है पूरा मामला?
Nothing to Launch CMF Phone 2 Pro and New Earbuds on April 28
पोते ने चांदी के कड़ों के लिए कुल्हाड़ी से काटे दादी के दोनों पैर, नजारा देख कांपे लोग ⁃⁃
300 साल पहले क्या था तांत्रिक का वो भयानक श्राप जिसने खुशहाल भानगढ़ को कर दिया वीरान, वीडियो में जाने इतिहास का सबसे भयानक राज
मध्य प्रदेश: हार्ट की सर्जरी कर रहा था फ़र्ज़ी डॉक्टर, सात मौतों के बाद कैसे सामने आया पूरा मामला?