आज हम आपको एक ऐसे युवक की कहानी के बारे में, जिसने केवल 9 साल की उम्र में ही ऐप बना डाला. इतना ही नहीं केवल 13 साल की उम्र में वह कंपनी का सीईओ बन गया. हम बात कर रहे हैं आदित्यन राजेश की. आदित्यन राजेश केरल के तिरुवल्ला के रहने वाले हैं. उन्होंने काफी छोटी उम्र में वह काम कर दिखाया है, जो लोग हाई-लेवल की पढ़ाई भी करने के बाद नहीं कर पाते हैं. 5 साल की उम्र में शुरू किया कंप्यूटर का इस्तेमालआदित्यन राजेश ने 9 साल की उम्र में एक एंड्रॉयड ऐप बना डाली. इतना ही नहीं केवल 13 साल की उम्र में वह आईटी कंपनी Trinet Solutions की शुरुआत की. आदित्यन जब 5 साल के थे, जब वह अपने परिवार के साथ दुबई शिफ्ट हो गए. 5 साल की उम्र से ही उन्होनें कंप्यूटर चलाना शुरू कर दिया था. आदित्यन के पिता ने उन्हें BBC Typing वेबसाइट दिखाई, जहां से उन्हें टाइपिंग में दिलचस्पी आई. आदित्यन अपना ज्यादा समय कंप्यूटर और लैपटॉप पर ही बिताते थे. 6 साल की उम्र में सीखी कोडिंग6 साल की उम्र में आदित्यन ने कोडिंग सीख ली. उन्होंने HTML, CSS जैसी बेसिक कोडिंग भाषाएं सीखी. बस यहीं से आदित्यन आगे बढ़ते चले गए और 9 साल की उम्र में उन्होंने एक ऐप बनाया. आज आदित्यन Trinet Solutions कंपनी को चला रहे हैं. इसकी शुरुआत उन्होंने अपने तीन स्कूल के दोस्तों के साथ मिलकर की थी. हालांकि, यह कंपनी अभी रजिस्टर्ड नहीं है लेकिन आदित्यन इस पर काम कर रहे हैं और जल्द ही इसे ब्रांड बनाएंगे. यूट्यूबर भी हैं आदित्यन राजेशआदित्यन राजेश एक यूट्यूबर भी है. उनके चैनल का नाम A Craze है, जो टेक्नोलॉजी, गेमिंग, ऐप डेवलपमेंट और वेब डिजाइन से संबंधित कंटेंट बनाता है.
You may also like
शिवपुरी की महिला ने कुछ ऐसा किया कि मरने के बाद भी उनकी आंखें देख सकेगी दुनिया
सरसों के तेल में ये एक चीज मिलाकर 1 महीने तक लगाएं, गंजे सिर उगने लगेंगे नए बाल, नेचुरल तरीके से होंगे घने और लंबे….! ☉
Rajasthan: जयपुर में ईडी ऑफिस के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, गहलोत ने कहा भाजपा बार-बार लोकतंत्र की हत्या करने का काम कर रही
आंखों के नीचे बने झुरिया से बचने के लिए यह फल बहुत असरदार है, जानिए अभी आप इनके बारे में
शरीर के मस्से को जड़ से ख़त्म करने के लिए करे ये उपाय ☉