नमकीन, . रेडी-टू-ईट फूड्स से लेकर मिठाइयां बनाने वाली दिग्गज स्नैक्स कंपनी हल्दीराम ने एक बड़ी घोषणा की है. कंपनी ने अपनी दिल्ली और नागपुर यूनिट्स को मर्ज कर हॉलिड्राम स्नैक्स फूड प्राइवेट लिमिटेड (HSFPL) बनाने का फैसला किया है. कंपनी के CEO कृष्ण कुमार चुटानी ने इसे हल्दीराम की कहानी में एक नए अध्याय शुरूआत बताया, जो विरासत, जुनून और साझा दृष्टिकोण से भरी हुई है.उन्होंने कहा - हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड (दिल्ली) और हल्दीराम फूड्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (नागपुर) का FMCG बिजनेस एक साथ मिलकर हल्दीराम स्नैक्स फूड प्राइवेट लिमिटेड (HSFPL) बन गए हैं. पावरफुल ब्रांड के रूप में आगे बढ़ेंगी कंपनीकृष्ण कुमार चुटानी ने कहा कि अब दो यूनिट्स एक साथ मिलकर एक पावरफुल ब्रांड के रूप में आगे बढ़ेंगी. इस मर्ज से ग्रोथ, कोलैबोरेशन और लीडरशिप के नए रास्ते खुलेंगे.कंपनी के पार्टनर्स और वेंडर्स के लिए इस मर्जर का मतलब 'गहरे रिश्ते और व्यापक अवसर' है. कुछ बड़ा स्थापित करने की दिशा में हल्दीरामएक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कंपनी कुछ बड़ा स्थापित करने की दिशा में कदम उठा रही है, जिसका उद्देश्य भारतीय रसोई से वैश्विक अलमारियों तक पहुंचना है. उन्होंने कहा कि हम अपनी पहुंच का विस्तार कर रहे हैं और हल्दीराम को खास बनाने वाली हर चीज पर खरे उतर रहे हैं.हल्दीराम ने इस मर्जर का ऐलान अमेरिकी कंपनी अल्फा वेव ग्लोबल और यूएई बेस्ड इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी से निवेश की घोषणा के कुछ दिनों बाद हुआ है. इसके साथ ही पिछले महीने सिंगापुर बेस्ड टेमासेक ने कंपनी में अल्पमत हिस्सेदारी खरीदी है. 1937 में स्थापित हुई थी हल्दीरामहल्दीराम की स्थापना 1937 में श्री गंगा भिषण अग्रवाल ने की थी, जिन्हें लोग प्यार से 'हल्दीराम जी' कहते थे.शुरुआत में वे सिर्फ भुजिया बनाते थे, लेकिन उन्होंने उसमें एक खास ट्विस्ट दिया जिससे वह जल्दी पॉपुलर हो गई.कंपनी के प्रोडक्ट 80 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट होते हैं.यह एक घरेलू ब्रांड से ग्लोबल ब्रांड बना, जिसकी शुरुआत सिर्फ एक दुकान से हुई थी.
You may also like
लखनऊ में प्रेमी जोड़े पर हमला: युवती की हत्या का प्रयास
ठाणे में प्रेमिका पर हमले का मामला: आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ केस
युवती को घर भेजने के लिए प्रेमी ने पुलिस को किया सौंपा
हरी सीख: अस्थमा, गठिया, लिवर और किडनी के लिए चमत्कारी उपाय
रामानगर में फार्महाउस से मिलीं मानव खोपड़ियां और हड्डियां, पुलिस ने किया एक व्यक्ति को गिरफ्तार