Next Story
Newszop

जेन ज़ी इन्वेटमेंट की दुनिया के धोखे से बचें, ट्रेडिंग नहीं इन्वेस्टमेंट पर ध्यान दें : नीलेश शाह की कीमती सलाह

Send Push
स्टॉक मार्केट में नई जनरेशन के लोगों की एंट्री बढ़ती जा रही है. यह एक अच्छी बात है कि जेन ज़ी इन्वेस्टमेंट में दिलचस्पी ले रहे हैं और मार्केट पार्टिसिपेशन बढ़ने से कई और ज़िम्मेदारियां और चिंताएं बढ़ जाती हैं. स्टॉक मार्केट फ्रॉड और सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी से जेन ज़ी और अन्य निवेशकों को बचना ज़रूरी है.



जेन ज़ी टेक्नोलॉजी समझते हैं, आत्मविश्वास और महत्वाकांक्षा लेकर इन्वेस्टमेंट की दुनिया में आ रहे हैं. उनकी प्रतिभा और खूबियों को नकारा नहीं जा सकता, लेकिन उन्हें बाज़ार में फैल रहे कई तरह के भ्रम से भी बचना होगा.



कोटक महिंद्रा एएमसी के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह ने 'द गोल्डन थंब रूल' के एक साक्षात्कार में एक संदेश दिया है, जिसमें वे कहते हैं कि स्मार्ट बने रहें, शॉर्टकट से बचें और हमेशा बुनियादी बातों पर ध्यान केंद्रित करें.यही बाज़ार की बुनियादी बातें हैं.



शाह ने कहा कि जेन ज़ी बेहद होशियार जेनरेशन है और इस पीढ़ी के कुछ निवेशक अपने ज्ञान पर सचमुच हमें इम्प्रैस कर रहे हैं. वे तकनीक का शानदार इस्तेमाल करके डेटा एनालिसिस कर रहे हैं. कंपनियों पर नज़र रख रहे हैं और सूचनाओं को हमसे कहीं ज़्यादा तेज़ी से प्रोसेस कर रहे हैं. ये युवा निवेशक किसी दिन बाज़ार के दिग्गज बनेंगे.



शाह ने हालांकि इस उत्साह का दूसरा पहलू भी बताया जहां इस जनरेशन के निवेशकों को सावधान रहना होगा. शाह ने कहा कि जेन ज़ी ओवर कॉन्फिडेंस के भी शिकार होते हैं, अक्सर सोशल मीडिया के प्रचार, व्हाट्सएप टिप्स पर भरोसा कर लेते हैं. यहां तक कि एआई-जनरेटेड डीपफेक वीडियोज़ के झांसे में आ जाते हैं, जिनमें जानी-मानी हस्तियों की निवेश सलाह को गलत तरीके से पेश किया जाता है.



उन्होंने कहा कि तकनीक के गलत इस्तेमाल से किये गए प्रचार से जेन ज़ी को बचना चाहिए.



शाह ने कहा कि उनकी सलाह है कि ट्रेडिंग पर नहीं, निवेश पर ध्यान दें. सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग आकर्षक लग सकती है, लेकिन अनुशासित निवेश के माध्यम से लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन किया जा सकता है.



उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया इन्फ्यूएंसर्स को आंख बंदकर फॉलो न करें. किसी बिज़नेस में पैसा लगाने से पहले उसे अच्छी तरह समझ लें.



शाह ने नई पीढ़ी को सलाह देते हुए कहा कि अगर आपके पास समय या विशेषज्ञता नहीं है तो किसी म्यूचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूटर्स या रजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट एडवाइज़र से संपर्क करें. मदद लेने में कोई शर्म नहीं है.

Loving Newspoint? Download the app now