Next Story
Newszop

कितना भी कमा लो, अमीर नहीं बन सकते अगर बचत से ये काम नहीं किया

Send Push
नई दिल्ली: आजकल हर कोई पैसा कमाने की दौड़ में है. कुछ लोग ₹20,000 कमाते हैं कुछ ₹1 लाख या उससे भी ज़्यादा. लेकिन सोचिए अगर कमाई ही अमीरी की गारंटी होती, तो हर ज्यादा कमाने वाला अमीर होता. कमाई नहीं, बचत और उसका सही इस्तेमाल अमीरी तय करता है. इस आर्टिकल में आइयें जानते है वो कौन-कौन से ज़रूरी कदम हैं जो एक आम इंसान को धीरे-धीरे अमीर बना सकते हैं वो भी बिना कोई बड़ा रिस्क लिए. बहुत लोग सोचते हैं अभी थोड़ा कमा रहा हूं, बाद में बचत करूंगा यही सबसे बड़ी गलती है. छोटी कमाई में भी अगर बचत और निवेश की आदत डाल ली जाए, तो वक्त के साथ वो पैसा करोड़ों में बदल सकता है. 50-30-20 रूल अपनाओ – सैलरी का सही इस्तेमालमान लो आपकी महीने की इनकम ₹30,000 है.
  • 50% – ज़रूरी चीज़ें (रेंट, राशन, EMI) = ₹15,000
  • 30% – इच्छाएं (घूमना, खाना, शौक) = ₹9,000
  • 20% – बचत + निवेश = ₹6,000
निवेश शुरू करो बचत का एक हिस्सा सही जगह जैसे म्यूचुअल फंड, शेयर बाजार या रियल एस्टेट में लगाना ज़रूरी है. SIP यानी Systematic Investment Plan म्यूचुअल फंड में हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम लगाओ. अगर कोई हर महीने ₹10,000 बचा रहा है और उसे सिर्फ सेविंग अकाउंट में रख रहा है (जहां उसे 5% ब्याज मिल रहा है). वहीं दूसरा इंसान वही ₹10,000 SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में लगा रहा है (जहां उसे 12% रिटर्न मिल रहा है), तो 20 साल बाद दोनों की सेविंग में काफी का फर्क होगा. इंश्योरेंस लेना ज़रूरी है वरना सेविंग उड़ जाएगीएक मेडिकल एमरजेंसी या एक्सीडेंट आपका पूरा सेविंग खत्म कर सकता है. इसलिए हेल्थ इंश्योरेंसऔर टर्म लाइफ इंश्योरेंस जरूर लें ये खर्च नहीं, स्मार्ट इन्वेस्टमेंट है. कमाई ज़रूरी है, मगर सिर्फ कमाने से कोई अमीर नहीं बनता. अमीरी आती है – सोच, बचत और सही निवेश से. छोटे कदमों से शुरू करो, लेकिन लगातार चलते रहो. एक दिन वो भी आएगा जब पैसा तुम्हारे लिए काम करेगा और तुम ज़िंदगी को एंजॅाय करोगे.
Loving Newspoint? Download the app now