Next Story
Newszop

मुनाफे में 362% की उछाल और ₹23 के डिविडेंड ऐलान बाद BSE Share पर टूट पड़े इन्वेस्टर्स, 8% उछला भाव

Send Push
नई दिल्ली: बुधवार की ट्रेडिंग सत्र में बीएसई लिमिटेड के शेयर आसमान छू रहे हैं। जी हां! सुबह के ट्रेडिंग सत्र में शेयर 8.29 फ़ीसदी की तेजी के साथ 6847 रुपए पर पहुंच गया है। बीते मंगलवार को शेयर 6245 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। बीएसई लिमिटेड के शेयरों में यह जोरदार तेजी कंपनी के मार्च क्वार्टर में मजबूत प्रदर्शन और डिविडेंड ऐलान के चलते देखने को मिली है। 362 फ़ीसदी से बढ़ा प्रॉफिटबीएसई लिमिटेड ने बताया कि मार्च क्वार्टर में उनका नेट प्रॉफिट 362 फ़ीसदी से बढ़कर के 494 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है। प्रॉफिट में यह तेजी मजबूत ऑपरेटिंग लेवरेज और ट्रांजैक्शन चार्ज में हुई महत्वपूर्ण बढ़त के चलते देखने को मिली है। कंपनी का रेवेन्यू भी 75 फ़ीसदी से बढ़कर के 847 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। डबल डिविडेंड का ऐलान शानदार मार्च क्वार्टर रिजल्ट के साथ बीएसई लिमिटेड ने इन्वेस्टर्स को हर एक शेयर पर दो तरह के डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने पहले ₹5 का स्पेशल डिविडेंड दिया है जो कंपनी ने 150 वर्ष पूरे होने पर दिया है। वहीं कंपनी ने 18 रुपए का रेगुलर डिविडेंड भी दिया है। इस प्रकार कंपनी ने कुल 23 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दिया है। बीएसई लिमिटेड डिविडेंड की रिकॉर्ड और पेमेंट डेटबीएसई लिमिटेड ने बताया कि वह अपने कुल 23 रुपए के डिविडेंड को आगामी 17 सितंबर से पहले भुगतान कर देगी इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 14 मई 2025 निर्धारित की गई है। अर्थात 14 मई तक जो भी इन्वेस्टर बीएसई लिमिटेड के शेयरों को अपने डिमैट अकाउंट में होल्ड करेगा उन्हें डिविडेंड के योग्य माना जाएगा। बीएसई लिमिटेड शेयर परफॉर्मेंसबीएसई लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 1 साल में 136 फ़ीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न बना कर दिया है। शॉर्ट टर्म पीरियड की बात करें तो पिछले 6 महीने 37% रिटर्न, 1 महीने में 28 फीसदी रिटर्न और 1 सप्ताह में 4 फीसदी का मुनाफा बना कर दिया है।ऑपरेटिंग Ebitda मार्च क्वार्टर के दौरान सलाना आधार पर तीन गुना बढ़कर के 594 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गई है। जो पिछले मार्च क्वार्टर में 95 करोड़ रुपए के लेवल पर थी। इसके अलावा कंपनी का Ebitda मार्जिन भी सुधार करके 70 के लेवल पर आ गया है।(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Loving Newspoint? Download the app now