Next Story
Newszop

पैराशूट ऑयल निर्माता कंपनी के शेयरों में 4% की तेजी;जून क्वार्टर में हुई बढ़िया कमाई का दिखा असर, निवेश करेंगे?

Send Push
नई दिल्ली: पैराशूट, निहार, हेयर एंड केयर, लिवोन सहित कई मशहूर एफएमसीजी प्रोडक्ट सेल करने वाली कंपनी मैरिको लिमिटेड हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग सत्र शुक्रवार को दलाल स्ट्रीट पर छाई हुई है। मार्केट खुलते ही मैरिको लिमिटेड कंपनी का शेयर 4.23% की तेजी के साथ 744 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो आज के दिन का सबसे उच्चतम स्तर है। बीते गुरुवार को शेयर 713 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। आज की तेजी की मुख्य वजह मैरिको कंपनी के फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वार्टर बिजनेस अपडेट को माना जा रहा है। Marico Ltd कंपनी ने बताया है कि जून क्वार्टर यानी अप्रैल–मई–जून के दौरान उनके एफएमसीजी प्रोडक्ट की डिमांड अच्छी देखने को मिली है विशेषकर ग्रामीण इलाकों की डिमांड में रिकवरी देखी जा रही है।



एफएमसीजी कंपनी मैरिको ने फाइनेंशियल ईयर 2026 का जून क्वार्टर का बिजनेस अपडेट जारी किया है ध्यान रहे यह जून क्वार्टर रिजल्ट नहीं है। बिजनेस अपडेट और क्वार्टर रिजल्ट दोनों में अंतर होता है। आने वाले दिनों में कंपनी अपने जून क्वार्टर रिजल्ट को भी जारी करेगी। खैर बिजनेस अपडेट में कंपनी ने कुछ प्रमुख बातें बताई है जिन्हें जानना जरूरी है।



1– मैरिको कंपनी का जून क्वार्टर के बिजनेस अपडेट में बताया कि उनका सालाना आधार पर रेवेन्यू में 20% की ग्रोथ रिपोर्ट किया है।



2– मैरिको कंपनी ने बताया कि ओवरऑल डिमांड की ट्रेंड इस समय स्थिर बनी हुई है हालांकि शहरी और ग्रामीण डिमांड की तुलना की जाए तो ग्रामीण मार्केट की डिमांड में रिकवरी के संकेत नजर आ रहे हैं शहरी मार्केट में कंजूमर का मन अभी भी स्थिर बना हुआ है।



3– मैरिको कंपनी ने बताया कि भारत के मार्केट में उनकी वॉल्यूम ग्रोथ क्वार्टर दर क्वार्टर के आधार पर इंप्रूवमेंट रिपोर्ट की है।



4– मैरिको कंपनी की प्रमुख ब्रांड पैराशूट ब्रांड के लिए जून क्वार्टर खास नहीं रहा है। पैराशूट कोकोनोट ऑयल की वॉल्यूम में मामूली गिरावट देखने को मिली है हालांकि यूनिट बिक्री के मामले में पैराशूट में मजबूती नजर आई है।



5– मैरिको कंपनी सफोला ऑइल्स भी सेल करती है। जून क्वार्टर के दौरान सफोला ब्रांड की रेवेन्यू ग्रोथ 20% से ऊपर की रही है। कंपनी ने जून क्वार्टर के दौरान वेजिटेबल ऑयल पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी की घटने के बाद इसका फायदा अपने कस्टमर को भी दिया है।



6– मैरिको कंपनी की पर्सनल केयर जैसे प्रोडक्ट हेयर ऑयल और दूसरे पर्सनल केयर में लो-डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली है इस सेगमेंट के प्रीमियम और मीडियम सेगमेंट के प्रोडक्ट की मांग अच्छी थी। कंपनी को इस कैटेगरी में रिकवरी का इंतजार है।



7– मैरिको कंपनी ने अपनी जून क्वार्टर के बिजनेस अपडेट में जानकारी दी है कि उनका भारत के अलावा इंटरनेशनल बिजनेस स्टेबल करेंसी की वजह से हाई-टीन ग्रोथ दिखाया है। कंपनी ने बताया कि बांग्लादेश के मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन ज्यादा मजबूत रहा है और वहां पर उन्होंने हाई-टीन ग्रोथ रिपोर्ट की है।



मैरिको कंपनी का मार्केट कैप 96197 करोड़ रुपए है। कंपनी का शेयर पिछले 3 महीने में 8% रिटर्न और पिछले 1 महीने में 4% रिटर्न बना कर दिया है वहीं पिछले 1 साल में 20% की पॉजिटिव तेजी देखने को मिली है। साल 2025 में शेयर 12% का रिटर्न दिया है।



(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)



Loving Newspoint? Download the app now