सरकार ने 3 सितंबर को नए GST सुधारों की घोषणा की थी, जिसके तहत रोजमर्रा के कई सामानों पर टैक्स में कटौती की गई थी. वित्त मंत्री ने कहा था कि 22 सितंबर से दूध, पनीर, घी और यहां तक कि टीवी और एसी जैसे सामान सस्ते हो जाएंगे. इन्हीं सुधारों के बाद मदर डेयरी ने ग्राहकों को 100% टैक्स लाभ देने का निर्णय लिया है.
दूध और मिल्कशेक होंगे सस्तेनए दामों के अनुसार, 1 लीटर UHT दूध (टोंड-ट्रेटा पैक) अब 77 रुपये की जगह 75 रुपये में मिलेगा. इसी तरह 450 एमएल का पैक 33 रुपये से घटकर 32 रुपये का हो गया है. कंपनी ने अपने फ्लेवर मिल्कशेक की कीमतों में भी कटौती की है. 180 एमएल पैक अब 30 रुपये की बजाय 28 रुपये का मिलेगा.
पनीर के दाम में कटौतीपनीर की कीमतों में भी अच्छी-खासी कमी की गई है. 200 ग्राम का पनीर पैकेट 95 रुपये से घटकर 92 रुपये हो गया है. 400 ग्राम पैक 180 रुपये से घटकर 174 रुपये का हो गया है. वहीं मलाई पनीर का 200 ग्राम पैक अब 100 रुपये की जगह 97 रुपये में उपलब्ध होगा.
मक्खन और घी के दाम भी कममदर डेयरी ने मक्खन और घी की कीमतों में भी कटौती की है. 500 ग्राम मक्खन अब 305 रुपये की जगह 285 रुपये का मिलेगा. 100 ग्राम मक्खन टिक्की 62 रुपये से घटकर 58 रुपये की हो गई है. 1 लीटर घी कार्टन पैक की कीमत 675 रुपये से घटकर 645 रुपये हो गई है. 500 एमएल घी पैक 345 रुपये से घटकर 330 रुपये का हो गया है. वहीं 1 लीटर टिन पैक 750 रुपये से घटकर 720 रुपये का मिल रहा है.
मदर डेयरी का कहना है कि कंपनी का पूरा उत्पाद पोर्टफोलियो या तो जीरो जीएसटी या फिर 5% टैक्स स्लैब के अंतर्गत आता है. ऐसे में कंपनी ने टैक्स कटौती का पूरा लाभ सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने का फैसला किया है.
इस कदम से दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स खरीदने वाले ग्राहकों को राहत मिलेगी और रोजमर्रा का खर्च भी कम होगा.
दूध और मिल्कशेक होंगे सस्तेनए दामों के अनुसार, 1 लीटर UHT दूध (टोंड-ट्रेटा पैक) अब 77 रुपये की जगह 75 रुपये में मिलेगा. इसी तरह 450 एमएल का पैक 33 रुपये से घटकर 32 रुपये का हो गया है. कंपनी ने अपने फ्लेवर मिल्कशेक की कीमतों में भी कटौती की है. 180 एमएल पैक अब 30 रुपये की बजाय 28 रुपये का मिलेगा.
पनीर के दाम में कटौतीपनीर की कीमतों में भी अच्छी-खासी कमी की गई है. 200 ग्राम का पनीर पैकेट 95 रुपये से घटकर 92 रुपये हो गया है. 400 ग्राम पैक 180 रुपये से घटकर 174 रुपये का हो गया है. वहीं मलाई पनीर का 200 ग्राम पैक अब 100 रुपये की जगह 97 रुपये में उपलब्ध होगा.
मक्खन और घी के दाम भी कममदर डेयरी ने मक्खन और घी की कीमतों में भी कटौती की है. 500 ग्राम मक्खन अब 305 रुपये की जगह 285 रुपये का मिलेगा. 100 ग्राम मक्खन टिक्की 62 रुपये से घटकर 58 रुपये की हो गई है. 1 लीटर घी कार्टन पैक की कीमत 675 रुपये से घटकर 645 रुपये हो गई है. 500 एमएल घी पैक 345 रुपये से घटकर 330 रुपये का हो गया है. वहीं 1 लीटर टिन पैक 750 रुपये से घटकर 720 रुपये का मिल रहा है.
मदर डेयरी का कहना है कि कंपनी का पूरा उत्पाद पोर्टफोलियो या तो जीरो जीएसटी या फिर 5% टैक्स स्लैब के अंतर्गत आता है. ऐसे में कंपनी ने टैक्स कटौती का पूरा लाभ सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने का फैसला किया है.
इस कदम से दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स खरीदने वाले ग्राहकों को राहत मिलेगी और रोजमर्रा का खर्च भी कम होगा.
You may also like
Shukra Gochar 2025: धन देने वाला शुक्र अक्टूबर में बदलेगा 4 बार राशि; इन राशियों पर होगी धन वर्षा
'Rich Dad Poor Dad' के रॉबर्ट कियोसाकी बोले - लूजर्स के लिए हैं म्यूचुअल फंड्स और ETF, बताया वो क्यों नहीं करते निवेश
IN-W vs AU-W 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
जीजा-साली से अकेले में हुई` एक भूल फिर कर बैठे ऐसा कांड पहुंच गए जेल दीदी बोली- मुझे तो कभी पता ही नहीं लगता अगर…
Apple iOS 18.7 जारी, iOS 26 के साथ क्या नया है और कैसे इंस्टॉल करें जाने