अगली ख़बर
Newszop

Share Market Outlook: अगले हफ्ते इन 5 कारणों से शेयर बाजार में दिख सकता है बिग मोमेंटम, पढ़ लीजिए

Send Push
नई दिल्ली: चार कारोबारी हफ्ते की तेजी बीते शुक्रवार के दिन टूट गई है। प्रॉफिट बुकिंग के चलते 31 अक्टूबर को निफ्टी 50 इंडेक्स 155 अंक गिर करके 25722 के लेवल पर क्लोज हुआ है। दूसरी तरफ सेंसेक्स इंडेक्स 465 अंक टूट करके 83938 के लेवल पर क्लोज हुआ है। बाजार दोबारा से 3 अक्टूबर दिन सोमवार को खुलेगा।



सोमवार से शुरू होने वाले कारोबारी हफ्ते में काफी अधिक हलचल देखने को मिल सकती है। दरअसल अगले हफ्ते कई सारे ऐसे बड़े इवेंट हैं। जिसका सीधा असर स्टॉक मार्केट पर देखने को मिल सकता है। अगर आप निवेश या फिर ट्रेड लेने के विचार में है तो आपको इन इवेंट के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।



क्वार्टर रिजल्ट्सआगामी सोमवार से एयरटेल, अडानी पोर्ट्स, इंटरग्लोब एवियशन, टाइटन कंपनी, अडानी एंटरप्राइजेज, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, ब्रिटानिया, पेटीएम, एसबीआई, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो, लूपिन जैसी नामी कंपनियां अपने सितंबर क्वार्टर रिजल्ट जारी करेंगे। जिसका असर इन शेयरों में नजर आएगा।



मैक्रोइकोनॉमिक डेटाआने वाले कारोबारी हफ्ते में माइक्रोइकोनॉमिक फ्रंट पर कई बड़े इवेंट देखें जा सकते हैं जैसे कि एचएसबीसी की मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई डाटा रिलीज होगी इसके अलावा एचएसबीसी सर्विस एंड कंपोजिट पीएमआई डाटा भी रिलीज होगा जो बाजार पर अपना प्रभाव छोड़ सकती है।



ग्लोबल मोर्चे पर बड़े बदलाव आने वाले कारोबारी दिनों में हमें ग्लोबल मोर्चे पर ट्रेड डील और उससे जुड़े ट्रेंड्स के संबंध में बड़े अपडेट देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट से आने वाली कोई बड़ी खबर बाजार को नई दिशा दे सकते हैं।



FII सेलिंग फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने बीते शुक्रवार के दिन 6728.08 करोड़ रुपए की नेट सेल्स किया है जबकि दूसरी तरफ डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 6889.33 करोड़ रुपए की नेट बाइंग की है। अगर आने वाले दिनों में FII की भी सेलिंग बढ़ती है तो बाजार के इन्वेस्टर का सेंटीमेंट प्रभावित हो सकता है।



बाजार की टेक्निकल चाल चार्ट की तेजी के बाद निफ़्टी इंडेक्स बीते शुक्रवार के दिन हल्की सी प्रॉफिट बुकिंग रिपोर्ट किया है जो संकेत दे रहा है कि शॉर्ट टर्म पीरियड में बाजार कंसोलिडेशन के चरण में जा सकता है। रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा कहते हैं कि घरेलू मोर्चे पर क्वार्टर रिजल्ट अनाउंसमेंट और ग्लोबल मैक्रो डेवलपमेंट के साथ भारत का शेयर मार्केट नियर टर्म में रेंज बाउंड में बना रह सकता है।



(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें