शेयर मार्केट में ग्लोबल न्यूज़ फ्लो के बीच डिफेंस सेक्टर के स्टॉक पर निवेशकों की नज़रें हैं. घरेलू ऑर्डर से डिफेंस कंपनियों को बूस्ट मिल रहा है और उनके शेयर प्राइस हलचल मचा रहे हैं. केंद्र सरकार से डिफेंस कंपनी Zen Technologies Limited को एक बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसके बाद स्टॉक सोमवार को फोकस में रह सकता है. ज़ेन टेक्नोलजीज लिमिटेड के शेयर शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में 1420 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 12.77 हज़ार करोड़ रुपए है. पिछले एक साल में यह स्टॉक 25% गिर चुका है, लेकिन अब सरकार के नए ऑर्डर के साथ साथ कंपनी के पास अन्य ऑर्डर भी हैं, जिनके सहारे यह बेहतर प्रदर्शन कर सकती है. डिफेंस सेक्टर के स्टॉक फोकस में हैं.
मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक है जेन टेक्नोलॉजीजZen Technologies Limited के शेयर लॉन्ग टर्म में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रिटर्न दे चुके हैं. पिछले पांच साल में यह स्टॉक 78 रुपए के भाव से 2627 रुपए के ऑल टाइम हाई लेवल पर जा चुका है. हालांकि प्रॉफिट बुकिंग के कारण यह अपने 52 वीक हाई लेवल से 40% की गिरावट में है, लेकिन फिर भी यह स्टॉक पिछले पांच साल में 1600% के रिटर्न पर है.
एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी ज़ेन टेक्नोलॉजीज से एक्सचेंज फाइलिंग में केंद्र सरकार से एक मेगा ऑर्डर मिलने की सूचना दी है. कंपनी ने बताया कि रक्षा मंत्रालय एडवांस सप्लाय करने के लिए ड्रोन-रोधी सिस्टम का ऑर्डर दिया है.
जेन टेक्नोलॉजीज ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कंपनी को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से हार्ड किल वाले एंटी-ड्रोन सिस्टम की सप्लाय के लिए लगभग 37 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कंपनी ने कहा कि यह ऑर्डर एक वर्ष के भीतर पूरा कर लिया जाएगा.
डेट फ्री कंपनी, कमाई बढ़ीZen Technologies Ltd का डेट टू इक्विटी रेशो देखें तो यह बेहद मामूली 0.05 है, जो बताता है कि कंपनी कर्ज़ मुक्त है. पिछली कुछ तिमाही में इसने अपनी कमाई में बढ़ोतरी की है. इसका रिटर्न ऑन इक्विटी याने ROE 26.1 % है, जिसे हेल्दी रिटर्न माना जा सकता है.
हाई वैल्यूएशन के कारण स्टॉक में पिछले कुछ माह में प्रॉफिट बुकिंग हुई है जिससे इसका प्राइस टू अर्निंग रेशो भी कम होकर 51 पर आ गया है, जो डिफेंस सेक्टर के पीई रेशो 70 से कम है.
मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक है जेन टेक्नोलॉजीजZen Technologies Limited के शेयर लॉन्ग टर्म में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रिटर्न दे चुके हैं. पिछले पांच साल में यह स्टॉक 78 रुपए के भाव से 2627 रुपए के ऑल टाइम हाई लेवल पर जा चुका है. हालांकि प्रॉफिट बुकिंग के कारण यह अपने 52 वीक हाई लेवल से 40% की गिरावट में है, लेकिन फिर भी यह स्टॉक पिछले पांच साल में 1600% के रिटर्न पर है.
एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी ज़ेन टेक्नोलॉजीज से एक्सचेंज फाइलिंग में केंद्र सरकार से एक मेगा ऑर्डर मिलने की सूचना दी है. कंपनी ने बताया कि रक्षा मंत्रालय एडवांस सप्लाय करने के लिए ड्रोन-रोधी सिस्टम का ऑर्डर दिया है.
जेन टेक्नोलॉजीज ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कंपनी को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से हार्ड किल वाले एंटी-ड्रोन सिस्टम की सप्लाय के लिए लगभग 37 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कंपनी ने कहा कि यह ऑर्डर एक वर्ष के भीतर पूरा कर लिया जाएगा.
डेट फ्री कंपनी, कमाई बढ़ीZen Technologies Ltd का डेट टू इक्विटी रेशो देखें तो यह बेहद मामूली 0.05 है, जो बताता है कि कंपनी कर्ज़ मुक्त है. पिछली कुछ तिमाही में इसने अपनी कमाई में बढ़ोतरी की है. इसका रिटर्न ऑन इक्विटी याने ROE 26.1 % है, जिसे हेल्दी रिटर्न माना जा सकता है.
हाई वैल्यूएशन के कारण स्टॉक में पिछले कुछ माह में प्रॉफिट बुकिंग हुई है जिससे इसका प्राइस टू अर्निंग रेशो भी कम होकर 51 पर आ गया है, जो डिफेंस सेक्टर के पीई रेशो 70 से कम है.
You may also like
बिहार में एनडीए बहुमत से सरकार बनाएगा: मनन कुमार मिश्रा
विदेशी निवेशकों की वापसी, अक्टूबर में अब तक 3,300 करोड़ रुपए से अधिक निवेश किए
सिवनी, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर और डिंडौरी में हल्की बारिश के आसार
Deepti Sharma के पास इतिहास रचने का मौका, India Women's के लिए ODI में सिर्फ Jhulan Goswami ही कर सकी हैं ये कारनामा
खूबसूरती ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थी` फिदा। ये थी दुनिया की सबसे हसीन अपराधी जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस