Next Story
Newszop

हफ्ते में 70 घंटे काम करने वाला विषय एक बार फिर आया चर्चा में, इंफोसिस ने अब अपने कर्मचारियों से कही ये बातें

Send Push
बीते कुछ महीनों पहले टेक कंपनी इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने अपने एक बयान में युवाओं को हफ्ते में 70 घंटे काम करने की सलाह ही थी, जिसके बाद से कई लोगों ने नारायण मूर्ति के इस बयान की आलोचना की. वहीं कुछ लोग नारायण मूर्ति के इस बयान के पक्ष में भी थें. नारायण मूर्ति का यह ब्यान काफी दिनों तक चर्चा का विषय बना रहा था. अब एक बार फिर नारायण मूर्ति का यही ब्यान चर्चा का विषय बन रहा है. दरअसल, अब नारायण मूर्ति की कंपनी इंफोसिस ने अपने कर्मचारियों से ज्यादा घंटे काम ना करने को कहा है. आइए जानते हैं.

इंफोसिस ने अपने कर्मचारियों को दी सलाहजहां एक तरह पहले इंफोसिस के को-फाउंडर ने लोगों को हफ्ते में 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी. वहीं अब नारायण मूर्ति की कंपनी इंफोसिस अब अपने कर्मचारियों को ज्यादा घंटे काम करने के लिए मना कर रही है. कंपनी के मैनेजमेंट ने अब वर्क लाइफ बैलेंस को ध्यान में रखते हुए एक बयान दिया है. कंपनी ने एक कैंपेन शुरू किया है, जिसके तहत कंपनी यह देख रही है कि उनके कर्मचारी ओवरटाइम तो नहीं कर रहें?



कंपनी अब अपने उन कर्मचारियों को पर्सनल ई-मेल कर वर्क लाइफ बैलेंस की सलाह दे रही है, जो कर्मचारी ज्यादा घंटे काम कर रहे हैं. वहीं कर्मचारियों को शेड्यूल का पालन करने और स्वास्थ्य पर ध्यान रखने की भी सलाह दे रही है. इंफोसिस की एचआर टीम उन कर्मचारियों को हेल्थ संबंधी मेल भेज रही है, जिनकी एवरेज मंथली वर्क ऑवर सप्ताह में 5 दिन, प्रतिदिन स्टैंडर्ड 9.15 घंटे से ज्यादा होते हैं. इसी के साथ साथ कंपनी अपने कर्मचारियों को नियमित रूप से ब्रेक लेने और स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दे रही है.

Loving Newspoint? Download the app now