अगर आपके ऊपर कई सारे ट्रैफिक के पेडिंग चालान हैं और आप इन चालान का निपटारा करना चाहते हैं, तो आप दिल्ली में 10 मई को होने वाली लोक अदालत में अपने ट्रैफिक चालानों को निपटारा कर सकते हैं. दरअसल, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से 10 मई को दिल्ली में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन करा रही है, जिसमें लोग 1 जनवरी 2025 तक के सभी ट्रैफिक चालानों का निपटारा कर सकते हैं. लोक अदालत 2025 के लिए आज से टोकन मिलना शुरूलोक अदालत में अपने ट्रैफिक चालानों का निपटारा करने के लिए पहले आपको टोकन लेना होगा, जो आज यानी 5 मई से मिलना शुरू हो गया है. आप इस टोकन को ऑनलाइन ले सकते हैं. यह टोकन आप दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं.
- सबसे पहले https://traffic.delhipolice.gov.in/notice/lokadalat वेबसाइट पर जाएं. यह लिंक सुबह 10 बजे से खुलेगा.
- यहां पर आपको टोकन रजिस्ट्रेशन पेज पर जाना है और मांगी गई सभी जानकारी को भरना है. इसमें कल नंबर, Chassis नंबर या फिर इंजन नंबर डालें और सब्मिट करें. इसके बाद कैप्चा दर्ज करें, जिसके बाद आपको आपके सभी पेंडिंग चालान दिख जाएंगे.
- अब राइट साइड में दिख रहें प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप अपना कोर्ट चुनें और कोर्ट नंबर चुनें. इसके बाद अपने कार्ट जाने का समय भी चुनें.
- ध्यान रखें कि आपको इसी प्रिंट को अपने साथ कोर्ट लेकर अपने चालानों का निपटारा कराने के लिए जाना है. यह लोक अदालत 10 मई को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगी.
You may also like
RCB ने IPL में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, 5-5 ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई-चेन्नई भी नहीं कर पाई ऐसा
कोविड-19 का वैश्विक प्रकोप: मासिक मृत्यु आँकड़ों में वृद्धि, अमेरिका में साप्ताहिक स्थिति चिंताजनक
इनवार मिसाइलें बढ़ाएगी भारत की सैन्य ताकत, 3000 करोड़ की डिफेंस डील उड़ा देगी चीन-पाकिस्तान की नींद!
आईपीएलः पहले क्वालीफ़ायर में पंजाब के सामने बेंगलुरु, दिग्वेश राठी 'मांकडिंग' से फिर आए चर्चा में
नई शिक्षा नीति में बीएड और REET से नहीं चलेगा काम! शिक्षकों को अब अपनानी होंगी नई स्किल्स, सामने कई बड़ी चुनौतिया